Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश का बरेली शहर एक बार फिर चर्चा में आ गया है. बरेली के एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान के लिए प्यार जताकर हंगामा खड़ा कर दिया है. हिंदूवादी संगठनों ने इसे देशद्रोह का मामला बताते हुए उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. माहौल गर्माता देखकर उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) एक्टिव हो गई है और उस युवक के खिलाफ देश की अखंडता के खिलाफ काम करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी मुस्लिम समुदाय से है और इससे पहले भी एक हिंदू युवती का अपहरण करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का आरोपी है. उस मामले में पुलिस हिंदू लड़की को अब तक तलाश नहीं पाई है. साथ ही आरोपी भी उसकी पकड़ से बाहर है.
एक्स पर जताया पाकिस्तान से प्यार
एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उसने 'I Love You Pakistan' लिखकर ट्वीट किया था. PTI ने सोमवार को इज्जतनगर पुलिस थाने के प्रभारी विजेंद्र सिंह के हवाले से बताया कि यह पोस्ट एक ग्रुप 'अखंड भारत संकल्प नाथ नगरी 25' ने हाईलाइट की थी, जिसके बाद यह सभी की नजरों में आ गई. इस ग्रुप ने ट्वीट को भारतीय एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने वाला बताया. साथ ही उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिए जाने की मांग की.
पुलिस ने कर ली आरोपी की पहचान, FIR दर्ज
PTI के मुताबिक, थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की पहचान तबरेज आलम के तौर पर हुई है, जो शिकारपुर चौधरी गोटिया का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ सोमवार को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसमें उस पर राष्ट्रीय अखंडता के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया गया है.
हिंदू लड़की के अपहरण का भी है आरोपी
थाना प्रभारी ने बताया कि तबरेज के खिलाफ इससे पहले भी एक मुकदमा दर्ज रहा है. उसके खिलाफ एक हिंदू लड़की का अपहरण करने और उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने का आरोप लगा था. लड़की के पिता की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया था कि तबरेज के बहकाने पर उनकी बेटी घर से ज्वेलरी और नकदी लेकर भाग आई थी. तबरेज उसे लेकर गाजियाबाद चला गया, जहां उसने लड़की का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की. साथ ही अपनी बात नहीं मानने पर जान से मारने की भी धमकी दी. पिता का कहना है कि उनकी बेटी ने आरोपी की बात नहीं मानी. पुलिस अब तक हिंदू लड़की को नहीं खोज सकी है. साथ ही तबरेज भी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

सोशल मीडिया पर लिखा I Love You Pakistan, हिंदू लड़की के अपहरण के आरोपी का नया कारनामा