डीएनए हिंदीः चुनाव के दौरान आपने रूट मार्च तो कई बार देखे होंगे लेकिन क्या कभी पुलिस को चोरों के साथ रूट मार्च करते देखा है ? जी हां ऐसा ही कुछ हुआ है पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धवान (Bardhaman) जिले के जमालपुर इलाके में, जहां जनता को इन चोरों की पहचान कराने के लिए पुलिस रूट मार्च करा रही है. पढ़िए के. टी. अल्फी की रिपोर्ट...
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: पति के फर्जी डेथ सर्टिफिकेट पर ली नौकरी फिर की दो और शादियां, ऐसे हुआ खुलासा
पश्चिम बंगाल में इस समय म्युनिसिपल चुनाव का जोर है. इससे पहले पुलिस इलाके में रुट मार्च निकालती है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी तरह की अप्रत्याशित घटना को अंजाम न दे सके. चोरों के साथ पुलिस के रुट मार्च के बारे में किसी ने कल्पना तक नहीं की थी. घटना मंगलवार की है जिसमें इन चोरों ने पूर्वी बर्दवान के जमालपुर में एक के बाद एक कई दुकानों में चोरी की. पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया और कमर में रस्सी डाल कर इन्हें इलाके में रुट मार्च कराया. पुलिस का उद्देश्य था कि इलाके के लोगों से इन चोरों का परिचय कराया जाए. जब पुलिस इन्हें लेकर निकली को लोग फोटो खींचने लगे.
यह भी पढ़ेंः क्रिकेटर Virender Sehwag की पत्नी आरती कोर्ट में हुईं पेश, ये है पूरा मामला
जमालपुर थाने के पास ही सड़क किनारे चाय और स्टेशनरी की दुकानों सहित कई दुकानों के शटर काटकर चोरी की. अगले दिन जब दुकानदारों देखा को कई दुकानों से सामना गायल मिला. लोगों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों चोरों को पकड़ लिया. जिस इलाके में इन्होंने चोरी की थी वहीं पुलिस ने रूट मार्च निकाला. इतना ही नहीं पुलिस ने चोरों का नाम लेकर लोगों को सतर्क भी किया.
- Log in to post comments

Bardhaman In the area where the theft took place, the police did a route march with the thieves
Bardhaman: जिस इलाके में की थी चोरी, वहीं चोरों के साथ पुलिस ने किया रुट मार्च