डीएनए हिंदी: बीते कुछ दिनों से जहां कोरोना मामलों में गिरावट देखी जा रही थी, वहीं फिर एक बार कोरोना मामलों से जुड़ी खबरें आने लगी हैं. अब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इस बारे में खुद ट्वीट करके उन्होंने जानकारी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट लिखा है.
कल रात बराक ओबामा ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. पिछले कुछ दिनों से मेरे गले में खराश है. हालांकि, मैं ठीक महसूस कर रहा हूं.मैं और मिशेल वैक्सीन से मिली प्रतिरोधक क्षमता के लिए शुक्रगुजार हैं और इससे हमें प्रतिरोधक क्षमता मिली. यही वजह है शायद कि मिशेल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अगर आपने अब भी वैक्सीन नहीं लगवाई है तो यह आपके लिए रिमाइंडर है कि आप भी वैक्सीन लगवा लें, भले ही कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हों'
ये भी पढ़ें- Covid: चीन में फिर लौट रहा कोरोना, दो शहरों में लगाया गया Lockdown
I just tested positive for COVID. I’ve had a scratchy throat for a couple days, but am feeling fine otherwise. Michelle and I are grateful to be vaccinated and boosted, and she has tested negative.
— Barack Obama (@BarackObama) March 13, 2022
It’s a reminder to get vaccinated if you haven’t already, even as cases go down.
इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘कोरोना से आपके शीघ्र स्वस्थ होने और आपके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मेरी शुभकामनाएं.’
My best wishes @BarackObama for your quick recovery from COVID-19, and for your family's good health and wellbeing. https://t.co/mCrUvXlsAp
— Narendra Modi (@narendramodi) March 14, 2022
बराक ओबामा के राष्ट्रपति रहते पीएम मोदी उन्हें अपना दोस्त कहते रहे हैं. दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती दिखती भी रही है.
यह भी पढ़ेंः Britain: कैदी हो जाते हैं नाराज, इसलिए अब उन्हें डांट नहीं सकेंगे जेलर
- Log in to post comments
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी हुए Covid पॉजिटिव, Twitter पर बताया परिवार का हाल