Bansuri Swaraj Injured: दिल्ली में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं बांसुरी स्वराज एक हादसे में घायल हो गई हैं. नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार बांसुरी को चुनाव प्रचार के दौरान एक नवरात्रि कार्यक्रम में पहुंची थी, जहां उनकी आंख में चोट लग गई. चोट लगने पर उन्हें इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाना पड़ा. हालांकि उनकी आंख इस हादसे में बाल-बाल बच गई है. डॉक्टरों का कहना है कि आंख के करीब लगी चोट अगले दो दिन में ठीक हो जाएगी. मंगलवार रात लगी इस चोट के बाद बुधवार को बांसुरी फिर से चुनाव प्रचार अभियान में जुटी दिखाई दीं, लेकिन उनकी आंख पर पट्टी देखकर लोग उनके स्वास्थ्य की चिंता करते रहे.
मोती नगर में लगी आंख में चोट
बांसुरी स्वराज मंगलवार रात को नवरात्रि के कारण माता की चौकी में शामिल होने के लिए मोती नगर सत्यनारायण मंदिर में पहुंची थीं. वहां पूजा के दौरान अचानक थाली उनकी आंख में लगने से वे घायल हो गईं. आंख में दिक्कत होने और सूजन बढ़ने के कारण उन्हें डॉक्टर के पास ले जाना पड़ा, जहां उनकी आंख पर पट्टी बांधी गई है.
बांसुरी ने खुद दी सभी को चोट की जानकारी
बांसुरी स्वराज ने अपनी आंख में लगी चोट की जानकारी खुद ही सोशल मीडिया के जरिये सभी को दी है. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि चुनाव प्रचार के दौरान मेरी आंख में हल्की चोट लग गई है. मोतीनगर के डॉ. नीरज कुमार को मेरा ध्यान रखने व पट्टी बांधने के लिए धन्यवाद. बांसुरी ने इस ट्वीट में अपनी और डॉ. नीरज वर्मा की फोटो भी पोस्ट की है. हालांकि आंख में चोट लगने के बावजूद बांसुरी मंगलवार रात को दूसरी जगहों पर भी नवरात्रि के आयोजनों में शामिल हुईं और पूजा भी की.
Mildly injured my eye during campaigning today. Thank you Dr. Neeraj Varma ji of Moti Nagar, for taking care of me and patching me up. #pirateswag @BJP4Delhi @BJP4India pic.twitter.com/8lrNeneyyS
— Bansuri Swaraj (Modi Ka Parivar) (@BansuriSwaraj) April 9, 2024
सुषमा स्वराज की बेटी हैं बांसुरी
बांसुरी स्वराज भाजपा की युवा नेता हैं, जो फिलहाल पार्टी संगठन में दिल्ली विधि प्रकोष्ठ में अहम भूमिका निभा रही हैं. बांसुरी दिवंगत नेता व पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी हैं, जो लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय थीं. बांसुरी का लुक सुषमा स्वराज जैसा ही होने के कारण चुनाव प्रचार के दौरान लोग उनकी तरफ जमकर आकर्षित हो रहे हैं. बांसुरी को नई दिल्ली लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी जैसी वरिष्ठ नेता की जगह टिकट दिया गया है.
प्रचार में घायल होने वाली दिल्ली में दूसरी भाजपा नेता
दिल्ली में चुनाव प्रचार भाजपा नेताओं पर भारी पड़ रहा है. बांसुरी प्रचार के दौरान घायल होने वाली दूसरी भाजपा उम्मीदवार हैं. इससे पहले चांदनी चौक सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल के पैर में भी फ्रैक्चर हो गया था. व्यापारी नेता प्रवीण इसी हालत में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Bansuri Swaraj की आंख पर बंधी दिखी पट्टी, जानिए कैसे लगी BJP कैंडीडेट को घातक चोट