Bangladesh Durga Puja Pandal Attack: बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं और उनके पूजा स्थलों को निशाना बनाए जाने के बाद भारत ने चिंता जताई है. दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान कम से कम 35 पंडालों पर हमले की घटनाओं के बाद विदेश मंत्रालय ने साफतौर पर मोहम्मद यूनुस सरकार को चेतावनी दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि बांग्लादेश में कभी हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ तो कभी दुर्गा पूजा पंडालों पर हमला कोई सामान्य बात नहीं है. यह पूरी तरह प्रि-प्लान्ड पैटर्न है. ये निंदनीय घटनाएं हैं. हम अपील करते हैं कि बांग्लादेश की सरकार को हिंदुओं समेत सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. मंत्रालय ने खासतौर पर ढाका के तांतीबाजार में पूजा मंडप पर हमले और सतखीरा में प्रतिष्ठित जेशोरेश्वरी काली मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा चढ़ाए गए सोने के मुकुट की चोरी की घटना पर गंभीर चिंता जताई है.
'हम कई दिन से देख रहे हैं'
विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश की घटनाओं को लेकर बयान जारी किया है. बयान में मंत्रालय ने कहा, 'हम पिछले कई दिन से देख रहे हैं. ढाका के तांतीबाजार में पूजा मंडप पर हमले और सतखीरा में प्रतिष्ठित जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी की घटनाएं बेहद निंदनीय हैं. ये लोग मंदिरों और देवताओं को अपवित्र करने के साथ ही नुकसान पहुंचाने के लिए एक प्लान्ड पैटर्न अपना रहे हैं. हम इस पवित्र त्योहार के समय बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं के साथ सभी अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करते हैं.'
तख्तापलट के बाद से ही बढ़ी हैं घटनाएं
बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट होने के बाद कट्टरपंथियों के समर्थन वाली अंतरिम सरकार बनी है. मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के बाद से ही बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. हिंदू बस्तियों पर हमले के अलावा मंदिरों में तोड़फोड़ और अब दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले किए गए हैं.
बांग्लादेश पुलिस का दावा- कर रहे हैं कठोर कार्रवाई
बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों को निशाना बनाने की घटनाओं को लेकर ढाका पुलिस ने दावा किया है कि कठोर कार्रवाई की जा रही है. द ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, IG पुलिस मोहम्मद मोइनुल इस्लाम ने बताया है कि 1 अक्टूबर से देश में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान 35 घटनाएं हुई हैं. इसके सिलसिले में 12 मामले दर्ज किए गए हैं और 24 जनरल डायरी गिरफ्तार हुई है. इन मामलों में 17 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और अभी जांच जारी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'ये सामान्य नहीं प्लान्ड है' बांग्लादेश में 35 दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले के बाद भारत ने दे दी ऐसी चेतावनी