डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले (Banda News) से भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जहां एक लेखपाल का घूस लेने वाला वीडियो वायरल (Lekhpal Bribe Viral Video) हो रहा था. इसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ था जिसके बाद अब लेखपाल के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है. प्रशासन ने अब उठते सवालों के बीच अब लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है, साथ ही इस मामले में जांच के आदेश भी दिए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक वायरल हो रहा वीडियो बांदा के बबेरू तहसील का है. यहां के मऊ गांव के लेखपाल वीडियो में बृजनंदन सरकारी दस्तावेज तैयार करने के बदले लेते दिख रहे थे और जो नहीं दे रहा था, उन किसानों को ये लेखपाल धमकी तक दे रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि 100 की बजाय 50 रुपए देने पर लेखपाल किस तरह से भड़क गया और किसान को धमकी देने लग गया. मामला सामने आने के बाद SDM ने संज्ञान लिया और उन्हें सस्पेंड कर दिया है.
यह भी पढ़ें- MP में 'बेटी बचाओ' फेल? सरकारी हॉस्टल की बच्चियों का वीडियो वायरल
100 रुपये की मांग रहे थे घूस
एसडीएम ने इस मामले में सख्त जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 13 जुलाई का है, जिसमें वे 100 रुपये न देने पर काम न करने की बात कर रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर बबेरू के SDM रावेंद्र सिंह ने कहा है कि लेखपाल के वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया गया था जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Live: रेस्क्यू कर रही NDRF टीमें, मंत्री बोलीं '12 घंटे में मिलेगी राहत'
फिलहाल इस मामले की जांच जारी है साथ ही एक किसान ने बताया कि ये लेखपाल खसरा और खतौनी के नाम पर 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक घूस मांगते हैं और यदि कोई पैसा नहीं देता है तो बार बार दफ्तरों के चक्कर लगाने की धमकी देते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'50 नहीं 100 दो वरना नहीं होगा काम' सरेआम घूस ले रहा लेखपाल सस्पेंड