डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को रोक दिया गया है. राहुल गांधी (Rahul Gandi) ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पुलिस का इंतजाम ध्वस्त हो गया था जिसके बाद उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों की सलाह पर आज की यात्रा को रद्द करना पड़ा. उन्होंने कहा कि मैं अपने सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ नहीं जा सकता. राहुल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. भीड़ को संभालने वाले पुलिस वाले कहीं नजर नहीं आए.
राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा पर मेरे आगे चलने से मेरे सुरक्षाकर्मी बहुत असहज थे इसलिए मुझे अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि शनिवार-रविवार को इस यात्रा और इससे जुड़े कार्यक्रमों में ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी जम्मू कश्मीर प्रशासन की है, मुझे उम्मीद है कि यात्रा के शेष दिनों के लिए भी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. राहुल ने कहा, ‘लोगों की ओर से शानदार स्वागत किया गया. सुबह से ही लोग जमा हुए थे और हम यात्रा करने के लिए उत्सुक थे. लेकिन पुलिस वाले जो यात्रा के दौरान सुरक्षा घेरे के पास रहते हैं, वह चले गए या दिखे नहीं. दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस का इंतजाम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया.’
Police arrangement completely collapsed & Police people who were supposed to manage the crowd were nowhere to be seen. My security people were very uncomfortable with me walking further on yatra so I had to cancel my yatra. Other yatris did the walk: Rahul Gandhi, in Anantnag,J&K pic.twitter.com/KJpUNjRD7e
— ANI (@ANI) January 27, 2023
उन्होंने कहा कि मेरी सुरक्षा से जुड़े लोग इससे असहज हो गए थे और उन्होंने कहा कि मैं आगे यात्रा नहीं करूं. इसलिए मुझे आज अपनी यात्रा को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा. हालांकि, अन्य लोगों ने यात्रा की.’ राहुल गांधी ने कहा, ‘प्रशासन की जिम्मेदारी है कि पुलिस की भूमिका की गारंटी दे. मेरे लिए बहुत मुश्किल है कि मैं अपनी सुरक्षा में लगे लोगों के सुझावों के खिलाफ जाऊं.’ कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे मालूम नहीं, ऐसा क्यों हुआ. लेकिन कल और परसों ऐसा नहीं होना चाहिए.’
ये भी पढ़ें- नोएडा में जब्त हो जाएगी पुरानी गाड़ी, जानिए किस नंबर की गाड़ियों पर है खतरा
राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह आगे यात्रा करेंगे. गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी. इसका समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जम्मू-कश्मीर: भारत जोड़ो यात्रा रद्द होने पर भड़के राहुल गांधी, बोले- सुरक्षा में नजर नहीं आया कोई भी पुलिसवाला