डीएनए हिंदी: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में लाखों श्रद्धालु हर दिन पहुंचते हैं. हजारों लोग उनके धाम में अर्जी लगाते हैं. जिन लोगों की अर्जी स्वीकार होती है, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उनकी पर्ची बनाते हैं और समस्याओं का समाधान करते हैं. अब खबर आ रही है कि उनके धाम से जनवरी से लेकर अब तक अलग-अलग जगहों से कुल 21 लोग लापता हुए हैं, जिनका सुराग पुलिस के पास नहीं है.
वहीं मध्य प्रदेश पुलिस से जुड़े सूत्रों का अब कहना है कि कुल 21 लोग लापता हुए थे लेकिन 9 लोगों को पुलिस ने ढूंढकर उनके घर भेज दिया, अभी करीब 12 लोग लापता हैं, जिनके बारे में जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है.
भीड़ में गुए हुए लोग, 12 लोग अब भी लापता
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि बागेश्वर धाम से लापता होने वाले लोगों में कई ऐसे हैं जिनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है. कुछ लोग लाखों की भीड़ में गुम हो गए. अब उनके परिजन पुलिस थानों की चक्कर काट रहे हैं और उन्हें तलाश रहे हैं. अब तक 12 लोगों के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें- Karnataka Assembly Elections 2023: दूध, हल्दी, बजरंग बली से लेकर हिजाब तक, कर्नाटक चुनाव में इन मुद्दों ने गर्म की सियासत
पुलिस कर रही है लापता लोगों की तलाश
छतरपुर जिले के पुलिस के कप्तान अमित सांघी ने कहा है कि पुलिस बाकि लापता हुए लोगों तर पहुंचने की कोशिश कर रही है. परिजनों से शिकायत मिलने के बाद पुलिस लगातार गुमशुदा लोगों की तलाश कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बागेश्वर धाम से अब तक लापता हुए 21 लोग, नहीं ढूंढ पा रही पुलिस