डीएनए हिंदी: (Bageshwar Baba in Delhi) मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री राजधानी दिल्ली में हैं. दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन स्थित उत्सव ग्राउंड में आज से पंडित धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा हनुमान कथा का आयोजन शुरू होगा. प्रशासन को उम्मीद है कि इसके चलते कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच सकते हैं. इसके चलते दिल्ली में ट्रैफिक की स्थिति बिगड़ सकती है. इसको लेकर अब दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक विभाग भी सक्रिय है. प्रशासन के आदेश के मुताबिक सड़क संख्या 57A पर हसनपुर टी-प्वाइंट से एनएच 24 तक, गाजीपुर नाले के सामने रोड संख्या 56 का कट और सीबीएसई भवन के समीप रोड संख्या 57 का कट पर ट्रैफिक बंद होगा. 

Bageshwar Baba के कार्यक्रम में भारी भीड़ आने की संभावनाओं के बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे रोड संख्या 57 पर टेल्को टी-प्वाइंट के रास्ते और एनएच 24 पर गाजीपुर गोल चक्कर से वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रास्ता बताने वाले बोर्ड लगाए हैं और आवश्यक पुलसवालों को भी तैनात किया है.

यह भी पढ़ें- अब एकनाथ शिंदे की शिवसेना में भी होगी बगावत? विधायक उठा रहे गंभीर सवाल, ठाकरे गुट भी हुआ सक्रिय

कहां मिलेगी पार्किंग की सुविधा

Bageshwar Baba के आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग की व्यवस्थाओं को लेकर भी पुलिस ने जानकारी दी है. पुलिस ने कहा है कि जो लोग इन नियमों का उल्लंघन करते पाए गए, उनके खिलाफ ट्रैफिक कानूनों के तहत सख्त एक्शन लिया जा सकता है. 

गाजीपुर फूल मंडी रोड: NH 24 एवं रोड नंबर 56 पर EDM मॉल से गाजीपुर सब्जी मंडी तक पार्किंग होगी. यहां पर 100 से अधिक बस और 300 कार खड़ी करने की सुविधा मिलेगी. पुलिस के मुताबिक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के रास्ते आने वाले श्रद्धालु इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र: पटपड़गंज के इस इंडस्ट्रियल एरिया पर लगभग 400 कार की पार्किंग होने की सुविधाी है. रोड नंबर 57, रोड नंबर 56 से 57 के रास्ते और मधु विहार से आने वाले श्रद्धालु इस पार्किंग का इस्तेमाल कर पाएंगे. 

इसके अलावा लोग ट्रिनिटी स्कूल के पास खाली जगह पर पार्किंग कर सकते हैं. यहां करीब 150 कारें खड़ी हो सकती है. मधु विहार रोड और मधु विहार क्षेत्र से आने वाले लोगों के लिए होगा. 

यह भी पढ़ें- UP में कब होगी राहत की बारिश? बरसने के बजाय मुंह चिढ़ा रहे काले बादल 

मेट्रो स्टेशन में भी होगी पार्किंग

मंडावली मेट्रो स्टेशन पर करीब 400 कारों की पार्किंग की जगह है. नरवाना रोड एवं मधु विहार से आने वाले लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं को यहां भी पार्किंग की सुविधा मिलने वाली है. वहीं पूर्वी डीसीपी दफ्तर के पास भी 50 कारों खड़ी करने की सुविधा दी गई है. यह जगह ट्रैफिक की आपात स्थिति के लिए रिजर्व रखी गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
bageshwar dham katha in delhi ip extention dhirendra shastri here is route and parking plan
Short Title
दिल्ली में आज से होगी धीरेंद्र शास्त्री की कथा, जाम से बचने के लिए जान लें ट्रैफ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bageshwar dham katha in delhi ip extention dhirendra shastri here is route and parking plan
Caption

Dhirendra Krishna shastri Bageshwar Baba

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में आज से होगी धीरेंद्र शास्त्री की कथा, जाम से बचने के लिए जान लें ट्रैफिक और पार्किंग का प्लान