डीएनए हिंदी: योग गुरु रामदेव (Baba Ramdev) द्वारा इस्लाम और मुसलमानों को लेकर की गई कथित भड़काऊ टिप्पणी को लेकर देश में सिसायत गर्माने लगी है. देश के कई राज्यों में उनके इस बयान का विरोध हो रहा है. राजस्थान के टोंक कलेक्ट्रेट में मुस्लिम समाज और अधिवक्ताओं ने रामदेव के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन करते हुए कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. राज्य अल्पसंख्या आयोग ने भी बाबा के टिप्पणी पर कड़ी नाराजगी जताई है. रामदेव ने हिंदू धर्म की तुलना इस्लाम और ईसाई धर्म से करते हुए मुसलमानों पर आतंक का सहारा लेने और हिंदू महिलाओं का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि मुसलमान दिन में पांच बार नमाज पढ़ते हैं और फिर जो चाहे करते हैं.
रामदेव ने गुरुवार को राजस्थान के बाड़मेर में संतों की एक सभा में कहा था,‘कोई मुसलमान से पूछे कि आपका धर्म क्या कहता है. वह कहेगा कि बस पांच बार नमाज पढ़ो फिर जो मन में आए वह करो. चाहे हिंदुओं की लड़कियों को उठाकर लाओ, चाहे जो भी पाप करना है करो, वो इस्लाम का मतलब नमाज समझते हैं. बहुत पाप करते हैं हमारे बहुत से मुस्लिम भाई.’ रामदेव के भाषण का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- असम में 4000 से ज्यादा 'पतियों' पर केस, असदुद्दीन ओवैसी को सता रही चिंता, क्या होगा बेटियों का अंजाम?
रामदेव ने कहा था,‘सनातन धर्म का एजेंडा है. सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठो. भगवान का राम का नाम लो, योग करो और अपने आराध्य की पूरा करके कर्म योग करो. ये सनातन धर्म सिखाता है कि अच्छे से जीवन कैसे जीना है. हमारे आचार में विचारा में वाणी में सात्विक्ता, धार्मिकता, दिव्यता होनी चाहिए.’
बाड़मेर में बोले बाबा रामदेव pic.twitter.com/qYAJAhkqKX
— Sumit Saraswat SP (@SumitSaraswatSP) February 4, 2023
बिहार में भी शिकायत दर्ज
रामदेव की इस विवादित टिप्पणी के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक अदालत में शनिवार को एक परिवाद पत्र दायर किया गया. मुजफ्फरपुर के सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में रामदेव के खिलाफ दर्ज कराई गई उक्त शिकायत में कथित तौर पर मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की.
हाशमी ने शिकायत दर्ज कराने के बाद कहा, "मुसलमानों और इस्लाम के खिलाफ रामदेव द्वारा दिया गया बयान आपत्तिजनक है और यह मुस्लिम समुदाय के लोगों की भावनाओं को आहत करता है."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बाबा रामदेव के खिलाफ राजस्थान में शिकायत दर्ज, इस्लाम और मुसलमानों पर की थी विवादित टिप्पणी