डीएनए हिंदीः धार्मिक स्थलों पर इस्तेमाल होने वाले लाउडस्पीकरों (loudspeaker) को लेकर विभिन्न संगठनों की तरफ से बयानबाजी बढ़ती जा रही है. उत्तर प्रदेश के संवेदनशील शहर अलीगढ़ में भी इस विवाद पर मामला गर्माता नजर आ रहा है. यहां कई संगठनों ने लाउडस्पीकर पर नामाज बंद करवाने की मांग की है.

अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से भी लाउडस्पीकर पर अजान को रोकने के लिए अभियान शुरू किया गया है. इतना ही नहीं प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी एबीवीपी (ABVP) ने शहर में 21 प्रमुख चौराहों में लाउडस्पीकर पर 'हनुमान चालीसा' बजाने की अनुमति मांगी है. स्थानीय प्रशासन ने शहर में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की कोशिश कर रहा है.

एबीवीपी ने की हनुमान चालीसा चलाने की मांग
अलीगढ़ एबीवीपी के कुछ सदस्यों ने अपने घरों से लाउडस्पीकर पर हिंदू प्रार्थना बजाना शुरू कर दिया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस मामले में अकेला नहीं है, हिंदू सेना जैसे विभिन्न दक्षिणपंथी समूह लाउडस्पीकर पर नमाज रोकने की मांग करने वालों में शामिल हैं. ये सब जिला प्रशासन से अजान रोकने और प्रमुख 21 स्थानों पर हनुमान चालीसा बजाने की अनुमति देने का अनुरोध कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः JMI Admission 2022-23: जामिया मिलिया में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

जिला प्रशासन ने दी यह प्रतिक्रिया

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (Additional District Magistrate) राकेश कुमार पटेल ने कहा कि हमें दो दिन पहले 21 स्थानों की सूची के साथ याचिका मिली थी. हमने कहा था कि हम अपने वरिष्ठ अधिकारियों से परामर्श करने के बाद निर्णय लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि मामले पर चर्चा करने पर महसूस किया गया कि बातचीत के माध्यम से समाधान निकाला जा सकता है. यह एक नई घटना है. शहर में कई धर्मों के लोग रहते हैं, जिससे ऐसी और भी मांगें सामने आ सकती हैं. उम्मीद है कि इस मुद्दे को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. 

राज ठाकरे ने भी की थी आजान रोकने की मांग

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने सत्तारूढ़ शिवसेना के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए इस महीने की शुरुआत में मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि अगर इसे नहीं रोका गया, तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर में हनुमान चालीसा चलाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Shivpal Yadav ने कर ली भाजपा में जाने की तैयारी? अंबेडकर और लोहिया का जिक्र कर दिया बड़ा बयान 

मुंबई में शिवसेना मुख्यालय के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा चलाने के आरोप में मनसे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया था. बीएमसी के चुनावों से पहले मनसे और भाजपा के बीच विवाद शिवसेना को घेरने में मदद कर सकता है जिसने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस के साथ गठबंधन किया हुआ है. 

महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मनसे नेताओं ने मराठी नव वर्ष के त्योहार गुड़ी पड़वा के अवसर पर रैली में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाना शुरू कर दी थी. राज्य में एक भाजपा नेता ने सार्वजनिक स्थानों पर हनुमान चालीसा बजाने के लिए लाउडस्पीकर लगाने में वित्तिय सहायता भी की है. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Azaan vs Hanuman Chalisa Aligarh abvp union demand to stop azaan in loudspeakers
Short Title
Azaan vs Hanuman Chalisa: अलीगढ़ में बवाल के आसार! ABVP ने रखी यह नई मांग
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: Zee News
Date updated
Date published