Ayodhya Ram Mandir News: वीआईपी दर्शन के नाम पर जुगाड़ से बैकडोर एंट्री कराने वाले धंधेबाज अयोध्या के राम मंदिर में भी एक्टिव हो गए हैं. इन धंधेबाजों में मंदिर में व्यवस्था बनाने के लिए तैनात पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इस बात की शिकायत खुद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने की है. चंपत राय के एक विदेशी जानकार के मंदिर में आने पर उनसे भी पुलिसकर्मी ने वीआईपी दर्शन कराने के लिए 2,000 रुपये वसूल लिए. उस विदेशी श्रद्धालु ने बाद में इसकी जानकारी चंपत राय को दी तो वे हैरान रह गए. उन्होंने इसकी शिकायत आला अधिकारियों से की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद मंदिर में तैनात दो पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं और कई अन्य की ड्यूटी बदली गई है. हालांकि आला अधिकारी इस कार्रवाई का मंदिर में उगाही से कोई नाता नहीं होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन विभागीय सूत्रों का दावा है कि यह गाज इसी मामले में गिरी है.

क्या है पूरा मामला

चंपत राय ने पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत में कहा, विदेश में रहने वाला एक अनिवासी भारतीय (NRI) दर्शन करने के लिए मंदिर आया था. वह मेरा पुराना परिचित है. उसने कहा कि मैंने 2 हजार रुपये देकर दर्शन किए हैं. पैसे किसी पुलिसवाले ने लिए थे. चंपत राय ने आला अधिकारियों से कहा कि राम जन्मभूमि में पैसे लेकर वीआईपी दर्शन कराने जैसी कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसा काम करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए.

'राम मंदिर में पैसा लेकर नहीं कराए जाते दर्शन'

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन महज दो महीने पहले ही हुआ है. प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि को देखने के लिए रोजाना लाखों लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ऐसे लोगों को ठगों से सावधान रहने की चेतावनी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंपत राय ने कहा है कि अयोध्या के किसी भी मंदिर में पैसा लेकर दर्शन नहीं कराए जाते हैं. हनुमानगढ़ी में लाखों लोग हमेशा से आते हैं, लेकिन किसी से कोई पैसा नहीं लिया जाता है. रोजाना सवा लाख से डेढ़ लाख लोग 14 घंटे में राम मंदिर में दर्शन कर रहे हैं. सामान्यतौर पर किसी भी व्यक्ति को एक घंटा लाइन में लगना पड़ता है और उसे दर्शन मिल जाते हैं. वीआईपी दर्शन जैसा कोई अधिकार किसी को नहीं दिया गया है. 

पुलिस अधिकारियों ने की है ये कार्रवाई

अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, आला पुलिस अधिकारियों ने चंपत राय की शिकायत मिलने के बाद यह मामला SOG को सौंपा है. SOG ने श्रद्धालु बनकर स्टिंग ऑपरेशन किया था, जिसमें दो युवक दबोचे गए थे. उनके फोन को खंगालने के बाद सामने आए नामों पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि कई पुलिकर्मी इधर से उधर किए गए हैं, जबकि दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
ayodhya ram mandir ramlala vip darshan Scam champat rai nri relative policeman suspended uttar pradesh news
Short Title
Ram Janambhumi के कर्ता-धर्ता चंपत राय के करीबी को Ram Mandir में लगाया चूना, जा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ayodhya
Date updated
Date published
Home Title

Ram Janambhoomi के कर्ता-धर्ता चंपत राय के करीबी को Ram Mandir में लगाया चूना, जानिए फिर क्या हुआ

Word Count
526
Author Type
Author