डीएनए हिंदी: अयोध्या में बन रहे भगवान रामलला (Ram Mandir) का भव्य और दिव्व मंदिर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. जनवरी 2024 में राम मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने की तैयारी है. इस साल के अतं तक मंदिर का गर्भगृह पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा. मंदिर का निर्माण टीईसी कंपनी कर रही है. मंदिर के निर्माण और उसके आसपास के इलाके को विकसित करने में करीब 1800 करोड़ रुपये का खर्च होंगे.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 60 फीसदी मंदिर का निर्माण हो चुका है और 15 जनवरी 2024 मकर संक्राति के दिन भगवान रामलला मुख्य मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे. इसके साथ ही यहां उनका दर्शन-पूजन शुरू हो जाएगा. चंपत राय ने कहा कि एक साल में रामलला की तस्वीर बदल जाएगी.
7 मंदिर के अलावा बनाए जाएंगे 6 गेट
चंपत राय के अनुसार, श्रीराम जन्मभूमि के 70 एकड़ में बन रहे रामलला के परिसर सात और मंदिर दिखेंगे. ये मंदिर महर्षि वाल्मीकि, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि अगस्त, माता शबरी, निषाद राज और जटायु के होंगे, जो भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रसंगों को श्रद्धालुओं के जेहन में उभारेंगे. इन सात मंदिरों के अलावा लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, रायबरेली, गोंडा की तरफ से आने वाले रास्ते पर श्रद्धालुओं के लिए रामायणकालीन पात्रों के नाम से भव्य 6 गेट बनाए जाएंगे. इन गेटों से ही श्रद्धालु अयोध्या में प्रवेश कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- 'PM मोदी के खिलाफ कैंपेन' पर प्रस्ताव, नोटबंदी और राफेल समेत इन 9 मुद्दों का हुआ जिक्र
गेटों का नाम हुए तय
यूपी के अलग-अलग शहरों के रास्ते अयोध्या आने श्रद्धालुओं के लिए हाईवे पर आउटर में छह गेट बनाए जा रहे हैं. इन गेटों के नाम भी तय हो गए हैं. इनमें वाराणसी से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जटायु द्वार, रायबरेली से आने वालों के लिए गरुण द्वार, लखनऊ से आने वालों के लिए राम द्वार, गोरखपुर से आने वालों के लिए हनुमान द्वार, भरत कुंड के पास प्रयाग राज से आने वालों के लिए भारत द्वार और गोंडा से अयोध्या आने वालों के लिए लक्ष्मण द्वार से प्रवेश होगा.
ये भी पढ़ें- Adidas ने खोई पहचान? जानें किसने और कैसे छीनी कंपनी के लोगो पर लगी 3 स्ट्राइप
गृहमंत्री अमित शाह ने एक जनवरी 2024 को राम मंदिर के तैयार होने की घोषणा की है. 7 जनवरी को त्रिपुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि जनवरी 2024 से पहले राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अयोध्या में रामलला के लिए क्या-क्या? कितनी जमीन कितने मंदिर, पढ़ें रिपोर्ट