डीएनए हिंदी: अरुणाचल प्रदेश से चिंताजनक खबर है. यहां के कामेंग सेक्टर में ऊंचाई पर स्थित इलाके में हिमस्खलन होने से भारतीय सेना के कम से कम सात जवान फंस गए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को कहा कि फंसे हुए लोगों का पता लगाने के लिए तलाश और बचाव कार्य जारी है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सभी जवान एक गश्ती दल में शामिल थे और वे रविवार को आए हिमस्खलन में फंस गए. एक सूत्र ने कहा, "अभी तलाश और बचाव कार्य जारी है. राहत कार्य में सहायता के लिए विशेषज्ञों के दल को हवाई मार्ग से पहुंचाया गया है. इलाके में पिछले कुछ दिन से मौसम खराब है और भारी बर्फबारी हो रही है."
पढ़ें- J&K में भारी बर्फबारी और हिमस्खलन के बीच Indian Army के जवानों ने बचाई 14 की जान
पढ़ें- Salute To Indian Army:भारी बर्फबारी में प्रेग्नेंट महिला को कंधे पर लादकर एम्बुलेंस तक पहुंचाया
- Log in to post comments