डीएनए हिंदी: ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने पर ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों का चालान करती है. यह तो जाहिर सी बात है. मगर मुंबई के कल्याण से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक ऑटो ड्राइवर को हेलमेट ना पहनने के लिए चालान किया गया.

यहां ट्रैफिक पुलिस ने द्वर्ली गांव में रहने वाले गुरुनाथ नाम के एक ऑटो ड्राइवर का 500 रुपये का चालान भेज दिया. जब गुरुनाथ को यह चालान मिला तो वह हैरान रह गया. उसे समझ ही नहीं आया कि किन नियमों का उल्लंघन किया गया है. इसके बाद उसने चालान देखा तो उस पर वाहन नंबर, पता और उसके रिक्शे का नाम था, लेकिन ये चालान दो पहिया वाहन पर काटा गया था. इस मामले में उन्होंने कल्याण की ट्रैफिक पुलिस से पूछा तो उन्हें मुंबई जाने के लिए कहा गया. 

यह भी पढ़ें- DNA एक्सप्लेनर: दिल्ली में पुराने Diesel वाहनों पर प्रतिबंध! क्यों पेट्रोल से डीजल होता है ज्यादा खतरनाक?

इसके बाद जब मामला सामने आया तो मालूम चला कि 3 दिसंबर 2021 को मुंबई के कांदिवली इलाके में एक टू-व्हीलर टालक बिना हेलमेट पहने कहीं जा रहा था. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने उसकी फोटो खींचकर चालान काटा. लेकिन यह चालान ऑटो ड्राइवर गुरुनाथ के नाम पर पहुंच गया.

बता दें कि कल्याण में ई-चालान की व्यवस्था हाल ही में शुरू हुई है. इसकी खामियों से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- गाड़ी पर Fitness Certificate लगाना हुआ जरूरी, जानें नए नियमों से जुड़ी 5 अहम बातें

 

 

 

 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.


 

Url Title
auto-rickshaw-driver-fined-500-rupees-helmet-e-challan-traffic-police-kalyan-mumbai
Short Title
हेलमेट ना पहनने पर काटा ऑटो चालक का चालान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
gurunath
Caption

gurunath

Date updated
Date published
Home Title

Mumbai: हेलमेट ना पहनने पर कटा ऑटो ड्राइवर का चालान, जानें क्या था पूरा मामला