Meerut News: मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर शुरू हुआ विवाद अब लगातार हिंसक होता जा रहा है. इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के नागपुर में भयानक हिंसा हो चुकी है, जिसके बाद मध्य प्रदेश के भी कई शहरों में बवाल मचा है. अब यह विवाद उत्तर प्रदेश में भी आ पहुंचा है. उत्तर प्रदेश की क्रांतिधरा कहलाने वाले मेरठ में मौजूद औरंगजेब के वजीर अबू मोहम्मद खान की कब्र को तोड़ने का ऐलान कर दिया गया है. इस कब्र को तोड़ने के लिए एक हिंदूवादी नेता ने नकद इनाम भी घोषित कर दिया है. यह इनाम भी हजारों में नहीं बल्कि लाखों रुपये में रखा गया है. हिंदूवादी नेता ने ऐलान किया है कि जो भी औरंगजेब और उसके वजीर की कब्र को तोड़ेगा, उसे एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. जो व्यक्ति केवल औरंगजेब के वजीर की कब्र तोड़ेगा, उसे 50 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस ऐलान के बाद सांप्रदायिक रूप से बेहद संवेदनशील माने जाने वाले मेरठ शहर में तनाव का माहौल बन गया है.
कहां है मेरठ में औरंगजेब के वजीर की कब्र
मेरठ के केसरगंज मंडी इलाके में 'मकबरा अबू' मौजूद है, जिसे औरंगजेब के वजीर अबू मोहम्मद खान का मकबरा बताया जाता है. इसे 'आबू का मकबरा' भी कहते हैं. अबू मोहम्मद खान मुगल दरबार में बादशाह औरंगजेब का वजीर होने के साथ ही मेरठ रियासत का नवाब भी था. कहा जाता है कि इससे कुछ किलोमीटर पर मौजूद आबू नाला और आबूलेन बाजार का नाम भी इसी मकबरे के नाम पर रखा गया है. यह मेरठ का मशहूर इलाका है.
हिंदूवादी संगठन उतरे विरोध में
औरंगजेब की कब्र का विवाद उठने के बाद अब हिंदूवादी संगठन मकबरा अबू के विरोध में भी आ गए हैं. जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही ने अबू मोहम्मद खान की कब्र गिराने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. साथ ही हिंदूवादी नेताओं ने आबूलेन बाजार का नाम बदलने की भी मांग प्रशासन से की है. हिंदूवादी संगठनों ने मकबरा अबू को गिराने वाले को देने के लिए समाज से पैसा जमा करने की बात कही है.
प्रशासन खुद गिरा दे तो हम उसे दे देंगे पैसा
हिंदूवादी संगठनों ने प्रशासन के सामने भी प्रस्ताव रखा है. उनका कहना है कि यदि प्रशासन खुद अबू मोहम्मद खान की कब्र को हटा देता है तो इनाम की राशि उसे दे दी जाएगी, जिसे वह सामाजिक कार्यों में खर्च कर सकता है. मेरठ से पहले 18 मार्च को मुजफ्फरनगर में भी शिवसेना कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र जाकर औरंगजेब की कब्र गिराने वाले को 5 बीघा जमीन इनाम में देने का ऐलान किया था. नागपुर में भी औरंगजेब की कब्र गिराने वाले को 1 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा हो चुकी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Auranzeb के वजीर अबू मोहम्मद खान का मेरठ में मकबरा, जिसे abu ka maqbara कहा जाता है.
Aurangzeb ही नहीं उसके वजीर की भी उखाड़ी जाएगी कब्र, जानिए कितने लाख का इनाम मिलेगा ऐसा करने वाले को