डीएनए हिंदी: Delhi News- दिल्ली में एक और सड़क से मुगल बादशाह का नाम गायब हो गया है. लुटियंस दिल्ली की औरंगजेब लेन अब डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड कहलाएगी. इस प्रस्ताव को नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने हरी झंडी दिखा दी है. औरंगजेब रोड का नाम साल 2015 में ही बदलकर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम के नाम पर रख दिया गया था. औरंगजेब लेन इस रोड को पृथ्वीराज रोड से जोड़ती है, जिसका नाम भी बदलकर अब पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर कर दिया गया है. इससे पहले भी केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद दिल्ली में कई सड़कों के नाम बदले जा चुके हैं, जबकि कई अन्य सड़कों पर नाम परिवर्तन की मांग चल रही है.
जनभावना का सम्मान करने के लिए बदलाव
NDMC की बैठक में औरंगजेब लेन का नाम बदलने के प्रस्ताव को सदस्यों ने बुधवार को हरी झंडी दिखा दी. NDMC उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि प्रस्ताव को नई दिल्ली नगरपालिका अधिनियम, 1994 की धारा 231 की उप-धारा (1) के खंड (ए) के तहत मंजूरी मिली है. जन भावनाओं का सम्मान करने के लिए महापुरुषों को पहचान दी जा रही है. इसके लिए पहले भी नाम परिवर्तन किए गए हैं.
दिल्ली: औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम लेन रखा गया। pic.twitter.com/UM1aRfjXSo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2023
इन सड़कों के नाम बदलने की भी चल रही है मांग
दिल्ली की कई सड़कों को मुगल बादशाहों के बजाय अन्य महापुरुषों के नाम पर करने की मांग भाजपा के प्रदेश संगठन ने उठाई थी. इसके लिए दिल्ली भाजपा ने NDMC को पत्र भी लिखा था. इस पत्र में ही औरंगजेब लेन का नाम डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर करने की मांग की गई थी. इसके अलावा तुगलक रोड को श्री गुरु गोविंद सिंह मार्ग, अकबर रोड को महाराणा प्रताप मार्ग, बाबर लेन को 18 साल की उम्र में फांसी चढ़ने वाले क्रांतिकारी खुदीराम बोस के नाम पर, हूमांयू रोड को महर्षि वाल्मीकी मार्ग और शाहजहां रोड को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत मार्ग में बदलने की मांग की गई थी.
दिल्ली की इन सड़कों के बदले हैं भाजपा राज में नाम
- राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ किया जा चुका है.
- रेसकोर्स रोड को अब लोक कल्याण मार्ग कहा जाता है.
- डलहौजी रोड का नाम बदलकर दाराशिकोह मार्ग हुआ.
- तीन मूर्ति चौक का नाम तीन मूर्ति हाइफा चौक किया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
औरंगजेब लेन भी बनी एपीजे अबुल कलाम रोड, जानिए दिल्ली में अब तक किन सड़कों के बदले गए हैं नाम