डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के बाहुबली माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या कर दी गई है. ANI के मुताबिक, अतीक और अशरफ को पुलिस प्रयागराज के धूमनगंज पुलिस स्टेशन में पूछताछ के बाद मेडिकल जांच के लिए लेकर जा रही थी. इसी दौरान अचानक मीडिया के कैमरों के सामने ही लाइव एनकाउंटर में तीन अज्ञात हमलावरों ने दोनों को गोलियों से भून दिया. एक सिपाही मान सिंह भी गोली लगने से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके नाम लवलेश, सन्नी और अरुण मौर्य बताए गए हैं. हालांकि किसी भी पुलिस अधिकारी ने अब तक इस बारे में ऑफिशियल बयान नहीं दिया है.
अतीक के बेटे असद और उसके एक साथी को दो दिन पहले उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में मार दिया था. उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद को साबरमती जेल से और अशरफ को बरेली जेल से बी-वारंट पर अदालत में पेशी के लिए प्रयागराज लाया गया था. .
Uttar Pradesh | Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed shot dead while being taken for medical in Prayagraj. pic.twitter.com/8SONlCZIm0
— ANI (@ANI) April 15, 2023
थाने से ही किया पीछा, मौका मिलते ही फायरिंग
अतीक और उसके भाई की ताक में हमलावर धूमनगंज पुलिस स्टेशन के बाहर ही मौजूद थे. दोनों को पूछताछ खत्म होने के बाद पुलिस मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए लेकर चली तो पीछा किया गया. मेडिकल कॉलेज के पास मौका मिलते ही हमलावरों ने दोनों को गोलियों से भून दिया. हमला उस समय किया गया, जब मेडिकल कॉलेज के बाहर अतीक पुलिस वैन से नीचे उतरकर मीडिया के सवालों का जवाब देने के लिए आगे बढ़ा. एक आरोपी ने आगे बढ़कर अतीक के सिर से सटाकर गोली मार दी. इसी दौरान उसके साथियों ने भी फायरिंग कर दी.
#WATCH | Uttar Pradesh: Moment when Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed were shot dead while interacting with media.
— ANI (@ANI) April 15, 2023
(Warning: Disturbing Visuals) pic.twitter.com/xCmf0kOfcQ
गोलियां चलाने से पहले लगाए जय श्रीराम के नारे
हमलावरों ने लापरवाह पुलिस के बीच में चल रहे अतीक और अशरफ पर गोलियांं बरसाने से पहले बताया जा रहा है कि जय श्रीराम के नारे भी लगाए. इसके बाद अतीक के सिर में गोली मारी और फिर कई राउंड अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग करते ही पुलिस दल में भगदड़ मच गई. गोलियां लगने से अतीक और अशरफ नीचे गिर गए. इसके बाद हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
मुख्यमंंत्री नाराज, रात में ही बुलाई हाई लेवल बैठक
प्रयागराज में जिस तरीके से पुलिस हिरासत में अतीक और उसके भाई की हत्या हुई है, उससे हर तरफ हड़कंप मच गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस घटना को लेकर खासे नाराज बताए जा रहे हैं. उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महानिदेशक और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर समेत कई आला अधिकारियों को तलब कर लिया. देर रात उनकी अधिकारियों के साथ मीटिंग चल रही थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
माफिया अतीक अहमद की भाई समेत हत्या, पुलिस हिरासत में गोलियों से भूना, तीन आरोपी गिरफ्तार