डीएनए हिंदी: Atiq Ahmed Killed- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पूर्व सांसद और माफिया डॉन अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस हिरासत में सरेआम गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई है. हत्यारे मीडियाकर्मी बनकर आए और गोलियां मारकर दोनों भाइयों के चार दशक के आतंक का अंत कर दिया. हालांकि इस तरह पुलिस हिरासत में की गई हत्या के बाद विपक्षी दलों ने राज्य सरकार को सीधे निशाने पर ले लिया है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सत्ताधारी भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग समाज में भय का माहौल बनाने की जानबूझकर कोशिश कर रहे हैं. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और कांग्रेस ने भी इस हत्या के लिए सरकार की आलोचना की है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2023
(वीडियो घटनास्थल से है) pic.twitter.com/pePb6KYfw0
अखिलेश बोले, 'यूपी में हो गई है अपराध की पराकाष्ठा'
तीन दिन पहले अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के पुलिस एनकाउंटर के बाद से ही अटैकिंग मूड में दिख रहे सपा प्रमुख अखिलेश ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या? इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.
उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 15, 2023
इससे पहले अखिलेश और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने असद के एनकाउंटर को फर्जी बताया था. साथ ही आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जाति के अपराधियों को छोड़ा जा रहा है और दूसरी जातियों के अपराधियों का एनकाउंटर हो रहा है. बता दें कि अतीक अहमद ने समाजवादी पार्टी से लंबी राजनीतिक पारी खेली थी. सपा के टिकट पर ही अतीक और उसके परिवार के लोग कई बार विधायक रहे थे.
ओवैसी ने कहा, 'योगी सरकार की कानून व्यवस्था की नाकामी'
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अतीक और उसके भाई की हत्या को योगी आदित्यनाथ की कानून व्यवस्था की नाकामी बताया है. ओवैसी ने कहा, अतीक और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे. उन पर हथकड़ियां लगी हुई थीं. JSR (जय श्रीराम) के नारे भी लगाए गए. दोनों की हत्या योगी के कानून व्यवस्था की नाकामी है. एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के जिम्मेदार हैं.
अतीक़ और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे। उन पर हथकड़ियाँ लगी हुई थीं। JSR के नारे भी लगाये गये। दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी है। एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के ज़िम्मेदार हैं।
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 15, 2023
कांग्रेस ने की योगी के इस्तीफे की मांग
कांग्रेस ने अतीक और अशफाक की इस तरह पुलिस हिरासत में हत्या को यूपी सरकार की नाकामी बताया है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की है. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने ANI से कहा, इससे पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था कैसी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बार-बार कहते हैं कि यूपी में कानून व्यवस्था उत्तम है. ये एक बड़ी साजिश है, जांच होनी चाहिए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.
इससे पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था कैसी है। उ.प्र. के मुख्यमंत्री बार-बार कहते हैं कि उ.प्र. में कानून व्यवस्था उत्तम है... ये एक बड़ी साजिश है, जांच होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर कांग्रेस… pic.twitter.com/TWCCZfRUN8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'कुछ लोग जानबूझकर भय फैला रहे', जानिए अतीक की हत्या पर विपक्षी दलों में किसने क्या कहा