डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने राज्य के हर कोने की जमीन नाप ली है. इस दौरान उन्होंने यहां लोगों को ना केवल तमाम विकास योजनाओं की सौगात दी है बल्कि आस्था, धर्म, समाज के प्रति भी अपनी प्रतिबद्धता जताई है.
प्रधानमंत्री के तकरीबन आठ से ज्यादा दौरे हो चुके हैं. ये अभी आगे भी जारी रहेंगे. विपक्षियों को उनके इस दौरे से रणनीति में दिक्कत हो सकती है.
ये भी पढ़ें- PM Modi प्रयागराज में आज करेंगे नारी शक्ति का सम्मान, खाते में 10 अरब रुपये करेंगे ट्रांसफर
शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास
शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे के शिलान्यास के बाद अगले 10 दिनों में उनके कई दौरे होने हैं. 21 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रयागराज का दौरा है. संगमनगरी प्रयागराज में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) स्वयं सहायता समूहों (Self-help group) के बैंक खाते में एक हजार करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करने के साथ 202 सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का भी शिलान्यास करेंगे. इस दौरान उनके समूह में काम करने वाली 75 विशिष्ट महिलाओं से संवाद का भी कार्यक्रम है.
पीएम मोदी 23 दिसंबर को एक बार फिर काशी आएंगे और वह काशीवासियों को कई करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. मोदी अपने काशी दौरे के दौरान सीरगोवर्धनपुर के संत रविदास मंदिर में बने लंगर हॉल को भी श्रद्धालुओं को समर्पित करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, वह लहरतारा से मोहनसराय तक फोर लेन सड़क का शिलान्यास भी करेंगे. इस दौरान वह खिड़किया घाट में छह वार्डों के सुंदरीकरण कार्य, बेनियाबाग में मल्टी लेवल पार्किंग सहित 800 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा मोहनसराय-लहरतारा व चांदपुर फोरलेन सहित 700 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास करेंगे.
28 दिसंबर को प्रधानमंत्री कानपुर आएंगे और मेट्रो के साथ विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान पीएम की आइआइटी से गीता नगर और गीता नगर से आइआइटी तक मेट्रो की सवारी भी करने की संभावना है.
आचार संहिता से पहले भाजपा (BJP) प्रधानमंत्री की एक रैली जनवरी माह में लखनऊ में कराना चाह रही है. इसमें कई लाख लोगों की भीड़ इकट्ठा करके यादगार बनाने का प्रयास होगा.
ये भी पढ़ें- क्या बोम्मई की कुर्सी नहीं है स्थायी, भाजपा फिर बदलेगी कर्नाटक का CM
राजनीतिक विश्लेषक प्रसून पांडेय कहते हैं कि भाजपा में मोदी सबसे बड़ा चेहरा हैं. उनके दम पर पूरा चुनाव लड़ा जाता है. उनके दौरे का निश्चित तौर पर असर पड़ेगा. मोदी हर बार एक नया जुमला छोड़कर विपक्ष को परेशान कर देते हैं. जाहिर बात है उन्हें सबसे ज्यादा कवरेज भी मिलती है. उनके दौरे के कारण विपक्ष और उसके नेताओं को जो जगह मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिल पाएगी.
बीते एक माह में यूपी मोदी और योगी के साथ उद्घाटनों की ही चर्चा है. सबसे ज्यादा चर्चा में बनारस का कॉरिडोर है जिसे लेकर कई दिनों तक असर रहा है. भाजपा की कोशिश होगी चुनावों तक इसी तरह का माहौल बनाए रखा जाए जिसमें विपक्ष को ज्यादा मौका नहीं मिल पाए.
राजनीतिक जानकार बताते हैं कि यूपी के चुनावी समीकरणों में कांग्रेस (Congress) व बसपा का कमजोर होना भाजपा के लिए मुसीबत बढ़ा सकता है. इसमें भाजपा विरोधी चाहे अनचाहे सपा के साथ आ सकते हैं इसलिए भाजपा को अपनी ताकत और ज्यादा बढ़ाने की जरूरत है और वह काम सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी ही कर सकते हैं.
(इनपुट- आईएएनएस)
- Log in to post comments