डीएनए हिंदी: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर फायरिंग के आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी सचिन असदुद्दीन ओवैसी के हर पॉलिटिकल स्पीच को फॉलो करता है. सचिन ने ही ओवैसी पर गोली भी चलाई है. पुलिस का दावा है कि जब असदुद्दीन ओवैसी मेरठ में जनसभा कर रहे थे तब वहां दोनों आरोपी भी मौजूद थे. 

पुलिस अब जनसभा स्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगालेगी. पुलिस ने यह भी कहा है कि बीते कई दिनों से आरोपी असदुद्दीन ओवैसी का पीछा कर रहे थे. आरोपियों को मौका नहीं मिल पा रहा था. हमले की पूरी प्लानिंग आरोपियों ने तैयार की थी. यह अचानक किया गया हमला नहीं है. आरोपी पहले मेरठ गए फिर वापस लौटते वक्त टोल पर मौका देखकर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है.

असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपी सचिन ने कहा है कि वह असदुद्दीन ओवैसी और उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के भाषणों से बेहद नाराज था. दोनों भाई उसकी आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. सचिन ने कुछ दिन पहले ही हथियार खरीदा था. अब पुलिस हथियार बेचने वाले शख्स को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है.

 Owaisi की गाड़ी पर फायरिंग! ट्वीट कर बोले- अलहमदुलिल्लाह, महफूज़ हूं

थाने में सरेंडर करने की थी प्लानिंग!

दोनों आरोपियों के साथ पूछताछ करने वाले एक अधिकारी ने कहा है कि दोनों वैचारिक तौर पर बेहद कट्टर हैं. आरोपियों ने खुद को सनकी भी बताया है. पुलिस के साथ हुई पूछताछ में यह बात भी साफ हो गई है कि हमले की प्लानिंग अचानक नहीं है. आरोपियों का प्लान था कि हमले को अंजाम देकर सीधे पुलिस स्टेशन जाएंगे जिससे भीड़ से बच सकें.

कौन हैं ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपी?

पुलिस के मुताबिक सचिन नोएडा के बादलपुर इलाके का रहने वाला है. सचिन ने एलएलएम (LLM) किया है. पहले भी भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत इसके खिलाफ एक केस चल रहा है. पढ़ाई के दावे को लेकर पुलिस वेरिफाई करने में जुटी है. दूसरा आरोपी सहारनपुर का रहने वाला है. वह खेती करता है. उसका कोई आपराधिक बैकग्राउंड नहीं है. सहारनपुर पुलिस ने इसे क्रॉस वेरिफाई भी किया है.

किस वजह से किया है हमला?

पुलिस के साथ हुई पूछताछ में आरोपियों ने कहा है कि दोनों ओवैसी और उनके छोटे भाई के बयानों से बेहद नाराज थे. फेसबुक, ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आरोपी असदुद्दीन ओवैसी के भाषणों को सुनते थे और उनसे बेहद नफरत करते थे. दोनों के पास से कंट्री मेड मुंगेर टाइप पिस्टल बरामद हुई है. आरोपियों ने हाल ही में एक शख्स से खरीदा था. दो लोगों के नाम भी सामने आए हैं जिनसे हथियार खरीदा गया है. 

असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी.

हिंदू संगठन का सदस्य होने का दावा कर रहा है एक आरोपी

सचिन खुद को एक हिंदू संगठन का सदस्य बता रहा है. उसकी फेसबुक प्रोफाइल भी सचिन हिंदू के नाम से है. पुलिस जांच में जुटी है कि आरोपी किस संगठन से जुड़े हुए हैं. दोनों को हापुड़ कोर्ट में 12 बजे पेश किया जाना है. पुलिस आरोपियों की कस्टडी मांग रही है. 

(रिपोर्ट: नीरज कुमार गौड़)

यह भी पढ़ें-

Asaduddin Owaisi: सामने आया ओवैसी पर हमले का वीडियो, देखिए CCTV Footage
हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बयानों को लेकर Supreme Court में याचिका दायर, क्यों आया Owaisi का नाम?

 

Url Title
UP Assembly Election 2022 Asaduddin Owaisi AIMIM chief rallies Who is car attack Accused
Short Title
कौन है Asaduddin Owaisi पर गोलियां चलाने वाला हमलावर, क्यों की थी फायरिंग?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Asaduddin Owaisi attacker Sachin.
Caption

Asaduddin Owaisi attacker Sachin.

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं Asaduddin Owaisi पर गोलियां चलाने वाले हमलावर, क्यों AIMIM सांसद को बनाया निशाना?