Assembly Bye Elections 2024: भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 9 सीटों समेत कुल 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखें भी घोषित कर दी हैं. उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों की 47 सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections 2024) के पहले चरण में वोट पड़ेंगी, जबकि उत्तराखंड की इकलौती केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2024) और झारखंड चुनाव के दूसरे चरण के साथ वोट डाली जाएंगी. उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर फिलहाल उपचुनाव की तारीख घोषित नहीं की गई है. चुनाव आयोग ने लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा खाली की गई केरल की वायनाड लोकसभा सीट (Wayanad) और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट (Nanded) पर भी उपचुनाव घोषित कर दिए हैं. वायनाड में 13 नवंबर को, जबकि नांदेड़ में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. सभी सीटों पर उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर को होगी, जिसके बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.
यह होगा उपचुनाव का कार्यक्रम
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश की 9 और राजस्थान की 7 सीटों समेत कुल 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा. इन सीटों पर गजट नोटिफिकेशन से मतगणना तक का कार्यक्रम निम्न रहेगा.
- 47 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी होगी.
- 25 अक्टूबर तक कैंडिडेट्स के नामांकन लिए जाएंगे और 28 अक्टूबर तक स्क्रूटनी व 30 अक्टूबर तक नाम वापसी होगी.
- 13 नवंबर को इन सभी सीटों पर एकसाथ मतदान कराया जाएगा. इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद रिजल्ट आएगा.
- उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड लोकसभा सीट के लिए अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी होगी.
- इन सीटों पर 29 अक्टूबर तक नामांकन और 30 को स्क्रूटनी होगी. इसके बाद 4 नवंबर तक नाम वापसी का मौका मिलेगा.
- 20 नवंबर को इन दोनों जगह एक साथ मतदान किया जाएगा और 23 नवंबर को इन दोनों सीटों का भी रिजल्ट घोषित हो जाएगा.
Bye Elections to 47 Assembly Constituencies & 1 Parliamentary Constituency (Wayanad) in Kerala on 13th Nov
— ANI (@ANI) October 15, 2024
Bye Polls to 1 Assembly Constituency in Uttarakhand on 20th Nov
Bye Elections to 1 Parliamentary Constituency (Nanded) in Maharashtra on 20th Nov
Counting on 23rd Nov pic.twitter.com/NCxkneYL4X
यूपी की मिल्कीपुर सीट पर नहीं होगा अभी उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अभी उपचुनाव टाल दिया गया है. इसके अलावा अन्य 9 सीट पर उपचुनाव होंगे, जिनमें मीरापुर, गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, करहल, फूलपुर, कटहरी, मझवां और सीसामऊं सीट शामिल हैं.
किन राज्यों की किन सीटों पर हैं उपचुनाव
- पश्चिम बंगाल की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हैं, जिनमें तालडांगरा, सिताई (SC), नैहाटी, हरोरा, मैदिनीपुर और मदारीहाट शामिल हैं.
- राजस्थान की 7 सीटो पर उपचुनाव हैं, जिनमें सलूंबर, चौरासी, दौसा, देवली-उनियारा, झूँझुनूँ, खींवसर, रामगढ़ विधानसभा सीट शामिल हैं.
- असम की 5 सीटों पर उपचुनाव हैं, इनमें धौलाई, सिदली, बोंगईगांव, बेहारी और सामागुड़ी शामिल हैं.
- बिहार-पंजाबी की 4-4 सीटों पर उपचुनाव हैं. बिहार में रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज, जबकि पंजाब में डेरा बाबा नानक, गिद्दरबाहा, बरनाला और छब्बेवाल सीट शामिल हैं.
- छत्तीसगढ़ की 1 सीट (रायपुर सिटी साउथ), गुजरात की 1 सीट (वाव), मेघालय की 1 सीट (गेमबेगरे) और उत्तराखंड की 1 सीट (केदारनाथ) पर उपचुनाव हैं.
- कर्नाटक की 3 सीट पर उपचुनाव हैं, जिनमें शिग्गांव, संदूर और छन्नपटना शामिल हैं.
- मध्य प्रदेश, केरल और सिक्किम में 2-2 सीट पर उपचुनाव हैं, जिनमें एमपी की बुधनी व विजयपुर, केरल की पलक्कड़ व चेल्लाक्करा और सिक्किम की सोरेंग-चाकुंग व नामची-सिंगीथॉन्ग सीट शामिल हैं.
Schedule for Bye Elections to 48 ACs and 2 PCs across 15 States.
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 15, 2024
Details in images👇#Elections2024 #ECI pic.twitter.com/UfStKpkuId
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यूपी-राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव 13 नवंबर को, उत्तराखंड में 20 नवंबर को वोटिंग