Assembly By Election Results 2024: भाजपा के लिए दो राज्यों के विधानसभा चुनाव और 13 राज्यों के विधानसभा उपचुनाव मिला-जुला रिजल्ट लेकर आए हैं. जहां एकतरफ भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election Result 2024) में ऐतिहासिक बहुमत हासिल किया है, वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election Result 2024) में पार्टी गठबंधन को JMM नेतृत्व वाले गठबंधन से करारी हार मिली है. इसके उलट उपचुनावों में सामने आए परिणाम को लेकर भी भाजपा नेता फूले नहीं समा रहे हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़ और गुजरात में भाजपा या उसके सहयोगी दलों के उम्मीदवारों ने फतेह का झंडा बुलंद किया है, लेकिन पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल और पंजाब से पार्टी के लिए खतरे का रेड सायरन भी बज गया है. दरअसल इन चारों राज्यों में विधानसभा उपचुनावों में BJP का सूपड़ा साफ हो गया है.

पश्चिम बंगाल में ममता की पार्टी ने जीती सारी सीट
पश्चिम बंगाल में 6 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव का आयोजन किया गया था. इनमें सिताई, मदारीहाट, नैहाटी, हरोरा, मेदिनीपुर और तालडांगरा शामिल हैं. पिछले दिनो कोलकाता के ट्रेनी डॉक्टर रेप कांड (Kolkata Doctor Rape Murder Case) के बाद जिस तरह राज्य में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सरकार के खिलाफ विरोध की लहर दौड़ी थी. साथ ही खुद तृणमूल कांग्रेस के अंदर ममता और उनके भतीजे अभिजीत बनर्जी (Abhishek Banerjee) के बीच तकरार की भी खबरें सामने आई थीं. ऐसे में भाजपा उपचुनाव में अपना बढ़िया प्रदर्शन रहने की उम्मीद कर रही थी, लेकिन जनता ने भगवा दल को पटखनी दे दी है. यहां सभी सीटों पर जनता ने ममता बनर्जी की पार्टी को जीत का स्वाद चखाया है. 

कर्नाटक में क्या खत्म हो गया है भगवा जादू?
कर्नाटक को दक्षिण भारत में भाजपा का 'दरवाजा' कहा जाता है. दक्षिण भारत का यह इकलौता राज्य है, जहां भगवा दल के समर्थक भारी संख्या में हैं और इसे उसका गढ़ भी माना जाता है. लेकिन विधानसभा उपचुनावों के परिणाम ने इस पर संशय खड़ा कर दिया है. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हाथों सत्ता गंवाने के बाद भाजपा को लोकसभा चुनाव में भी बहुत बढ़िया रिजल्ट नहीं मिला था. हालांकि कांग्रेस सरकार पिछले दिनों बैकफुट पर आई थी, जब मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (Siddaramaiah) का नाम MUDA Scam में फंस गया था. भाजपा ने इसे लेकर कांग्रेस (Congress) के खिलाफ जबरदस्त मोर्चा खोला हुआ था. ऐसे दौर में यहां 3 विधानसभा सीटों शिगगांव, संदौर और चन्नापटना पर उपचुनाव हुआ तो भाजपा की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन ये तीनों ही सीट कांग्रेस ने जीत ली हैं. इससे यह सवाल उठने लगा है कि क्या कर्नाटक में भगवा जादू के अंत की शुरुआत हो चुकी है?

पंजाब में भी नहीं दिखा कोई जलवा
पंजाब में भाजपा को कभी प्रमुख पार्टी नहीं माना गया है. वह यहां शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) की पिछलग्गू पार्टी ही रही है. लेकिन लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पंजाब में पहली बार अकेले दम पर ताल ठोकी थी. हालांकि उसे यह दांव उल्टा पड़ गया था. अब विधानसभा उपचुनाव में भी पंजाब की जनता ने भगवा दल के हिंदुत्व को अपनाने से इंकार कर दिया है. यहां चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 3 सीट डेरा बाबा नानक, छब्बेवाल और गिद्दरबाहा पर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने जीत हासिल करते हुए इस राज्य को अपना पुख्ता गढ़ साबित कर दिया है, जबकि बरनाला सीट पर कांग्रेस ने कब्जा किया है.

केरल में भाजपा टक्कर तो दे रही, लेकिन जीत नहीं रही
केरल में भाजपा अपनी लगातार पैठ बनाने की कोशिश कर रही है. यहां उसके हिंदुत्व का रंग अभी तक वोटर्स पर गहरा होता नहीं दिखाई दिया है. वायनाड लोकसभा सीट (Wayanad Seat) पर उपचुनाव में करीब 4.10 लाख वोट से जीतीं कांग्रेस की 'युवरानी' प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के सामने भाजपा की नव्या हरिदास (Navya Haridas) को तीसरे नंबर पर रहना पड़ा है. हरिदास ने हालांकि 1,09,939 वोट हासिल करते हुए BJP के बढ़ते कदम दिखाए हैं. राज्य में दो सीटों पलक्कड़ और चेलक्कारा में उपचुनाव भी हुआ है, लेकिन पलक्कड़ में भाजपा उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहकर 18 हजार वोट से हार गए हैं, जबकि चेलक्कारा सीट पर भाजपा उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहकर 31 हजार वोट से हार गए हैं.

इन राज्यों में भाजपा ने फहराया उपचुनाव में परचम
भाजपा ने योगी आदित्यनाथा के नेतृत्व में 9 में से 4 सीट पर जीत हासिल कर ली है, जबकि 2 सीट पर उसने भारी बढ़त बना रखी है. उसकी सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल ने भी एक सीट पर जीत लगभग पक्की कर रखी है. दो सीट सपा के खाते में गई हैं. बिहार में भाजपा ने 4 में से 3 सीट जीती हैं, जबकि 1 सीट उसके सहयोगी दल HAM ने जीती है. मध्य प्रदेश में भाजपा ने 1 सीट जीती है, जबकि 1 कांग्रेस के खाते में गई है. असम में भाजपा ने 5 में से 5 सीट जीत ली है, जिसमें 25 साल से कांग्रेस के कब्जे में रही और 65% मुस्लिम आबादी वाली सामागुरी सीट भी शामिल है. राजस्थान में भाजपा ने 7 में से 6 सीट जीती है, जबकि एक सीट कांग्रेस के नाम रही है. छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और गुजरात में 1-1 सीट पर हुए उपचुनाव में जीत भाजपा के नाम रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Assembly By election results 2024 Red warning sign for BJP as TMC in west bengal and Congress in karanataka won all seats in by polls 2024
Short Title
Assembly By Election Results 2024: पश्चिम बंगाल-कर्नाटक में BJP के लिए खतरे का स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bjp
Date updated
Date published
Home Title

उपचुनाव में बंगाल-कर्नाटक से बजा BJP के लिए खतरे का सायरन, जानें क्या रहा रिजल्ट

Word Count
890
Author Type
Author