डीएनए हिंदीः लाउडस्पीकर पर अजाम को लेकर इस समय पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है. अब इस मसले पर एकबार फिर से असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने टिप्पणी की है. सोमवार को असम के मुख्यमंत्री हिंमत बिस्व सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि कहा कि अगर परीक्षा (Exams) के आसपास लाउडस्पीकर नहीं बजाने की मांग की जा रही है तो लाउडस्पीकर नहीं बजाना चाहिए.
सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि हमारी सभ्यता के मूल्यों पर काफी समय से हमले हो रहे हैं. अगर परीक्षा के आसपास लाउडस्पीकर नहीं बजाने की वास्तविक मांग की जाती है तो लाउडस्पीकर नहीं बजाना चाहिए. एक धर्मनिरपेक्ष राज्य में ऐसी हर चीज को बंद करना कर्तव्य है, जिससे छात्रों और अन्य समुदायों के लोगों को कुछ परेशानी हो.
Our civilizational value has been under attack for quite some time. So if there's a genuine demand around exams (to not play loudspeakers), don't play it... in a secular state, it's a duty to shut anything irritant to students/other communities: Assam CM Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/K2B34AjgDh
— ANI (@ANI) April 18, 2022
यह भी पढ़ेंः Covid Alert: हरियाणा के इन जिलों में मास्क पहनना जरूरी, यूपी भी जारी कर चुका है ऐसा आदेश
पीएफआई और सीएफआई पर भी की बात
उन्होंने आगे कहा, "हम समानांतर रूप से देख रहे हैं कि क्या पीएफआई (PFI) और सीएफआई (CFI) कट्टरपंथियों और जिहादियों से जुड़े हैं. मैं पुष्टि नहीं कर सकता लेकिन हम पहले ही केंद्र से पीएफआई और सीएफआई पर उनकी कट्टरपंथी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध कर चुके हैं."
यह भी पढ़ेंः चुनाव से पहले AAP को याद आए गुजरात के स्कूल, बदहाली पर PM Modi से पूछे सवाल
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments