डीएनए हिंदीः HIV पॉजिटिव लोगों के लिए आम तौर पर नौकरी मिलना मुश्किल होता है. कई बार बीमारी का पता चलने के बाद ऐसे लोगों से किनारा कर लिया जाता है. कोलकाता में एक ऐसा कैफे खुला है जहां काम करने वाले सभी कर्मचारी HIV पॉजिटिव हैं. इसे अपनी तरह का एशिया का पहला कैफे बताया जा रहा है.
रोजगार देना मकसद
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, इसका नाम 'कैफे पॉजिटिव' (Cafe Positive) रखा गया है. एचआईवी पॉजिटिव लोगों को रोजगार देने और जागरुकता लाने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है. आनंदघर (Anandghar) एनजीओ द्वारा संचालित इस कैफे की स्थापना कल्लोल घोष ने की है. यह एनजीओ दिव्यांग बच्चों और HIV पॉजिटिव लोगों के लिए काम करता है.
यह भी पढ़ेंः UP: आसाराम बापू के आश्रम में कार से मिला लड़की का शव, कई दिनों से थी लापता
30 कैफे खोलने की योजना
कल्लोल घोष का कहना है कि इस तरह का एक कैफे फ्रैंकफर्ट (Frankfurt) में भी है. कैफे में सभी एचआईवी पॉजिटिव लोग काम करते हैं. उसी से वह प्रभावित हुए हैं. जिस जगह यह कैफे खुला है. वह जगह कॉफी और सैंडविच के लिए मशहूर है. यहां कामकाजी लोगों और कॉलेज में पढ़ने वाले लोगों की भीड़ रहती है. घोष का कहना है कि उनकी योजना भारत (India) में ऐसे 30 कैफे खोलने की है. ऐसे में उन्होंने ट्रेनिंग के लिए 800 लोगों को शॉर्ट लिस्ट किया है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
इस शहर में खुला एशिया का पहला कैफे, जहां पूरा स्टाफ है HIV पॉजिटिव