डीएनए हिंदी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना संक्रमित (Ashok Gehlot found Covid Positive) पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी. अशोक गहलोत ने बताया, "आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है. मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं एवं कोई अन्य परेशानी नहीं है. आज मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं."

इससे कुछ देर पहले अशोक गहलोत ने राजस्थान के लोगों से ट्वीट कर कहा कि आमजन में ऐसी धारणा है कि कोरोना का ओमिक्रोन वेरिएंट घातक नहीं है इसलिए लोग लापरवाही बरत रहे हैं. विशेषज्ञों की राय है कि ओमिक्रोन से ठीक होने के बाद पोस्ट कोविड समस्याएं पूर्व के वेरिएंट्स जितनी ही गंभीर हो सकती हैं.

उन्होंने कहा कि पोस्ट कोविड समस्या में अस्थमा, बार-बार सिर दर्द, फेफड़ों संबंधित रोग, किडनी की परेशानी एवं हृदय रोग तक हो सकते हैं. डॉक्टरों के मुताबिक अगस्त, 2021 में मुझे हुई आर्टरी ब्लॉकेज संबंधी परेशानी की एक वजह पोस्ट कोविड समस्या भी है. इसलिए ओमिक्रोन को भी गंभीरता से लेते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें तथा वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं.

Url Title
Ashok Gehlot found Covid Positive
Short Title
Covid: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना संक्रमित
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ashok Gehlot
Caption

Image Credit- Twitter/ashokgehlot51

Date updated
Date published