डीएनए हिंदी: पुणे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार, एक मंच पर नजर आए. शरद पवार विरोधी दलों के गठबंधन INDIA के प्रमुख नेता हैं, ऐसे में अब लोग उनकी मुलाकात पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार पर ढोंग का आरोप लगाया. वहीं, शरद पवार की पार्टी राकांपा ने पलटवार करते हुए उनकी राजनीतिक समझ पर सवाल उठाया.
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया, 'लोकसभा में NCP और अन्य विपक्षी दल मणिपुर मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि शरद पवार खुशी-खुशी पुणे में नरेन्द्र मोदी के साथ मंच साझा कर रहे हैं. ये कैसा ढोंग है? वहीं, भाजपा खुशी-खुशी बिना चर्चा के विधेयक पास करा रही है.'
इसे भी पढ़ें- Haryana Violence: इंटरनेट ठप, बाजार और स्कूल बंद, नूंह हिंसा के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट
NCP ने ओवैसी की राजनीतिक समझ पर उठाए सवाल
NCP के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने असुदुद्दीन औवैसी के आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'असदुद्दीन ओवैसी को राजनीतिक समझ की कमी दिखाने वाले बयान देने से पहले अपनी आंखें और कान खुले रखने की जरूरत है. शरद पवार साहब लोकमान्य तिलक के सम्मान में समारोह में शामिल हुए. क्या ओवैसी को तिलक जी का महत्व पता है और क्या उन्होंने कभी उन्हें कोई सम्मान दिया है?'
ये भी पढ़ें- जली हुई गाड़ियां, फुंके हुए पुलिस वाहन, PHOTOS में देखिए मेवात में हिंसा के 8 घंटे
क्यों शरद पवार-पीएम मोदी की मुलाकात पर उठे सवाल?
शरद पवार, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के धुर आलोचक माने जाते हैं. इन दिनों केंद्र के खिलाफ विपक्षी एकता की कवायद तेज हो गई है. यूपीए की जगह अब INDIA गठबंधन, संयुक्त रूप से केंद्र के खिलाफ उतरने की तैयारी में है. 20 से ज्यादा दलों के सहयोग से बना यह गठबंधन, केंद्र सरकार के खिलाफ तैयार हो रहा है. शरद पवार, इस गठबंधन के अग्रणी नेताओं में गिने जाते हैं. ऐसे में पीएम मोदी के साथ उनकी मुलाकात को विपक्ष अलग ढंग से ले रहा है.
While in Lok Sabha, NCP & other opposition parties have been protesting over Manipur; Sharad Pawar is happily sharing the dais with @narendramodi in Pune. What’s this hypocrisy? At the same time, BJP is happily getting Bills passed without discussion pic.twitter.com/uP6bUTt0iE
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 1, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पीएम मोदी से मिले शरद पवार, ओवैसी ने पूछा- ये कैसा ढोंग, मिला जवाब