डीएनए हिंदीः दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हाल ही में कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु (Bengaluru) में लोगों से अपील की कि अगर वो राज्य में एक ईमानदार सरकार चाहते हैं तो आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को ही वोट दें. दिल्ली के मुख्यमंत्री कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं.
जीरो बिल पर 24 घंटे मुफ्त बिजली
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा इस साल 4 लाख छात्र निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में आए हैं. दिल्ली में 2 करोड़ लोगों का मुफ्त इलाज हुआ है. इसके आगे उन्होंने कहा "पहले 8 घंटे बिजली कटती थी और अब जीरो बिल पर लोगों को 24 घंटे बिजली मिलती है."
Karnataka| 4 lakh students came from private schools to govt schools this year. Medical treatment for 2Cr people is free in Delhi. Earlier, there were power cuts for 8 hours, now people get electricity supply for 24 hours with zero bills: AAP convenor Arvind Kejriwal in Bengaluru pic.twitter.com/yQW3oAP4QF
— ANI (@ANI) April 21, 2022
ये भी पढ़ेंः Amit Shah ने कहा-आतंकवाद सबसे बड़ा मानवाधिकार उल्लंघन, टेरर फंडिंग पर ले रहे हैं एक्शन
पीएम ने मेरे घर CBI को भेजा - अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे बात करते हुए कहा कि पीएम ने सीबीआई से कहकर मेरे आवास पर छापा मारा. अधिकारी मेरे बेडरूम में घुस गए लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. आखिरकार पीएम ने मुझे 'ईमानदार' सीएम का सर्टिफिकेट दिया. हमारी सरकार ईमानदार है. पहले हमने दिल्ली में सरकार बनाई फिर पंजाब में और अब हम कर्नाटक में सरकार बनाएंगे.
ये भी पढ़ेंः हाथियों के बीच कहां पहुंच गईं BJP नेता Meenakshi Lekhi, वायरल हो रही हैं तस्वीरें
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments