Delhi Assembly Session: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राष्ट्रीय राजधानी की कानून व्यवस्था और नशे की बिक्री को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा में इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,'दिल्ली मे गृहमंत्री के घर से 20-30 किलोमीटर दूर क्राइम हो रहे हैं और वे आराम से सो रहे हैं. आज दिल्ली में तीन हत्या हो गईं, मगर भाजपा कहती है कि ये मुददा ही नही है. को गृहमंत्री को कोई चिंता नहीं है.' केजरीवाल ने दिल्ली में खुलेआम नशा बिकने को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. बता दें कि दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के ही तहत काम करती है. इसके चलते दिल्ली की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सीधी केंद्र सरकार के कंधों पर है. केजरीवाल ने कहा,'दिल्ली में खुलेआम नशा बिक रहा है. नशा कंट्रोल करने की जिम्मेदारी अमित शाह की है. उनकी ही निगरानी मे गुजरात से नशा आ रहा है. शाह के दोस्त अडानी के पोर्ट से नशा देश में और फिर दिल्ली आकर बिक रहा है.'
'गुजरात में नशे की फैक्ट्री, दिल्ली में हो रही बिक्री'
केजरीवाल ने कहा,'गुजरात नशे का गढ़ बन गया है. ये हम नहीं कह रहे, चुनाव आयोग ने कहा है कि गुजरात में खुलेआम नशे की फैक्ट्री चल रही है. गुजरात से नशा दिल्ली आ रहा है. दिल्ली के कोने कोने मे नशा बिक रहा है. कालकाजी में पद यात्रा कर रहा था. वहां लोगों ने कहा कि नशे का मुद्दा उठाओ. पिछले 5 साल में नशा बहुत बढ़ गया है. पूरी राजधानी गैंगस्टरों के कब्जे में है. नशा बिक रहा है.'
'गुजरात में मुद्रा पोर्ट से नशा आ रहा है, जिसे अडानी ग्रुप हैंडल करता है'
केजरीवाल ने विधानसभा मे कहा,'पिछले कुछ साल में ढाई लाख करोड़ की ड्रग पकड़ी गई है. पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान या कहीं भी नशा पकड़ा जा रहा है तो पता चलता है कि ये गुजरात से आया है. नशा कंट्रोल करने की जिम्मेदारी अमित शाह के ऊपर है और गुजरात उनका होम स्टेट है. जहां से नशा निकल रहा है. गुजरात में समुद्र के जरिये नशा आ रहा है और वहां से पूरे देश मे नशा बांटा जाता है. अडानी ग्रुप के कंट्रोल वाले मुद्रा पोर्ट से नशा आ रहा है. अमित शाह के दोस्त के पोर्ट से नशा आ रहा है. सरकारी संरक्षण और सरकारी लापरवाही से ये नही हो सकता है. क्या ये सरकारी मिलीभगत है? मिलीभगत टॉप पर है. लोग प्रश्न कर रहे है क्या इसमें सरकारी मिली भगत है. कल शालीमार बाग की झुग्गियों में गया, वहां भी कहा गया कि नशा बिक रहा है. दिल्ली मे मैं जहां जा रहा हूं. वहीं लोग नशे की बात कर रहे हैं. अमित शाह देश की खातिर नशे पर एक्शन लेना शुरू करें.'
#WATCH | AAP national convenor Arvind Kejriwal says, "...When I was the CM, I was pressured to hand over Delhi's power companies to Adani... When I refused, I was thinking that maybe this is why I was sent to jail. My challenge to BJP is that they should declare that if they come… pic.twitter.com/o7Lnd7FjOQ
— ANI (@ANI) December 4, 2024
'भाजपा मेरे ऊपर कितने हमले करा ले, मैं चुप नहीं रहूंगा'
केजरीवाल ने कहा,'राजधानी में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है. खुलेआम मर्डर हो रहे हैं. आज भी दिल्ली में ट्रिपल मर्डर हुआ है. यह भाजपा के लिए मुद्दा नहीं है. महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं. तब पूरी भाजपा चुप हो जाती है. गृह मंत्री अमित शाह की जिम्मेदारी बनती है, लेकिन गृह मंत्री अपने घर में सो रहे हैं. भाजपा चाहे मेरे ऊपर जितने हमले करा ले, लिक्विड फेंकवा ले, लेकिन मैं दिल्ली के लोगों की सुरक्षा का मुद्दा उठाता रहूंगा.'
सुखबीर बादल के ऊपर हुए हमले का जिक्र किया
केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर बादल पर हुए हमले का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा,'जब दिल्ली में सरेआम मर्डर हो रहे हैं. सरेआम शूटआउट हो रहे हैं. तब हमने पंजाब में एक बड़ी घटना को होने से रोक दिया है. पंजाब में सुखबीर बादल (पूर्व मुख्यमंत्री) के ऊपर किसी ने गोली चलाने की कोशिश की. बड़ा हादसा होने से बच गया. सुखबीर बादल सुरक्षित हैं. हम इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, जो पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की बड़ी साजिश है. इस साजिश के पीछे बड़े-बड़े लोग हैं. सुबह इस घटना के बाद भाजपा ने पंजाब पर सवाल उठाने शुरू कर दिए, लेकिन दिल्ली पर ये लोग कुछ नहीं बोलते हैं.'
'मैंने अडानी ग्रुप को दिल्ली की बिजली सौंपने का दबाव नहीं माना तो जेल में डाला'
अरविंद केजरीवाल ने कहा,'अडानी ग्रुप ने रिश्वत देकर कई राज्यों को मंहगी बिजली बेची है. जब मैं सीएम था तो मेरे ऊपर भी दबाव डाला गया कि अडानी ग्रुप की बिजली दिल्ली को दे दो. मुझे दबाव में डालने के लिए जेल में डाला गया. भाजपा को ये बता दो कि हम दिल्ली की बिजली कंपनी अडानी को नही देंगे. ये बता दें कि दिल्ली मे भाजपा की सरकार बन गई तो अडानी यहां आ जाएगा. भाजपा ईमानदारी से चुनाव नहीं जीतती है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'शाह के दोस्त के पोर्ट से आ रहा नशा' विधानसभा में केजरीवाल ने साधा गृहमंत्री पर निशाना