डीएनए हिंदी: दुष्कर्म के आरोपी लेखक नीलोत्पल मृणाल को आज कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. लेखक की तरफ से कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई थी. इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर 31 मई तक रोक लगा दी है. साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लेखक नीलोत्पल मृणाल के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में दिल्ली के तिमारपुर थाने में शिकायत दर्ज की गई थी. इस पर आज दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई हुई थी.
क्या था मामला
32 वर्षीय एक लड़की का आरोप है कि शादी का झांसा देकर नीलोत्पल ने उसके साथ 10 साल तक दुष्कर्म किया. पीड़िता लड़की गोरखपुर की रहने वाली बताई जा रही है. इस पूरे मामले पर डीएनए हिंदी ने कई बार नीलोत्पल से संपर्क करने की कोशिश की. मगर उनका फोन स्विच ऑफ मिला और उनसे बात नहीं हो पाई.
यह भी पढ़ें- अब App पर हिंदी में पढ़ सकेंगे कोर्ट के फैसले, जल्द उपलब्ध होगी यह खास सुविधा
10 साल पहले हुई थी मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता लड़की की लेखक से मुलाकात सन् 2013 में हुई थी. वह यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रही थी. नीलोत्पल से मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती हो गई. पीड़िता का आरोप है कि इस दोस्ती के बाद ही लेखक ने उसका फायदा उठाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
यह भी पढ़ें- President Election 2022: जम्मू-कश्मीर का परिसीमन बदल देगा पूरा राष्ट्रपति चुनाव, समझें कैसे?
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लेखक Nilotpal Mrinal पर रेप का आरोप, 31 मई तक टली गिरफ्तारी