डीएनए हिंदी: फोर्स में मौजूद महिला सैन्यकर्मियों के लिए आज आर्मी चीफ ने Army Day के मौके पर पोस्टल टिकट जारी किया है. भारतीय सेना की ओर से इसकी जानकारी दी गई है.
पढ़ें: Imran Khan ने पेश की पहली सुरक्षा नीति, चीन-रूस से दोस्ती पर जोर और भारत-कश्मीर पर दोहरापन
सेना ने दी जानकारी
भारतीय सेना के अनुसार, आज आर्मी डे 2022 के मौके पर आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने फौज में मौजूद 'परमानेंट कमिशन टू वुमन ऑफिसर्स' के लिए पोस्टल स्टांप जारी किया है. बता दें कि लंबी कानूनी लड़ाई के बाद साल 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने महिला सैन्यकर्मियों को स्थायी कमिशन देने का निर्देश दिया था.
पढ़ें: Army Chief नरवणे के बयान से खिसियाए पाकिस्तान ने कहा, 'हम बहुत चिंतित हैं'
आर्मी डे पर चीन को सेना प्रमुख की दो टूक
आर्मी चीफ ने आज कार्यक्रम में चीन को दो टूक अंदाज में चेतावनी भी दी है. जनरल नरवणे ने कहा कि चीन को भारत के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए. भारत किसी भी तरह की आक्रामकता का जवाब देने के लिए तैयार है.
- Log in to post comments