डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में बड़ी उलटफेर हुई है. कानून मंत्री किरेन रिजिजू की जगह अर्जुन राम मेघवाल को कानून और न्याय मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मोदी कैबिनेट में इस बदलाव को मंजूरी दे दी है.
नए बदलाव के मुताबिक अब तक कानून एवं न्याय मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे किरेन रिजिजू को अब भू विज्ञान मंत्रालय सौंपा गया है. किरेन रिजिजू की जगह पर अब अर्जुन राम मेघवाल कानून एवं न्याय मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे. अर्जुन मेघवाल को उन्हें उनके मौजूदा मंत्रालय के साथ-साथ कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री के तौर पर स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है.
इसे भी पढ़ें- सोनिया गांधी की बदौलत जो हुआ सो हुआ, पढ़ें कैसे नंबर 2 की पोजिशन के लिए माने डीके शिवकुमार
किरेन रिजिजू की जगह लेने वाले अर्जुन मेघवाल हैं कौन?
अर्जुन मेघवाल राजस्थान के बीकानेर जिले से आते हैं. नरेंद्र मोदी कैबिनेट में वह फिलहाल केन्द्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री का कार्यभार संभाल रहे थे. अर्जुन राम मेघवाल, बेहद जमीनी नेता माने जाते हैं. वह कई बार पगड़ी बांधकर साइकिल से संसद भवन जा चुके हैं. वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) से वीआरएस ले चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- सिद्धारमैया ही बनेंगे कर्नाटक के सीएम, डीके को डिप्टी सीएम का ऑफर मंजूर, 20 मई को होगा शपथ ग्रहण
साल 2009 में अर्जुन राम मेघवाल ने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2014 में भी शानदार जीत दर्ज की. वह लोकसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक भी रहे हैं. वह साल 2016 में पहली बार वित्त राज्य मंत्री बने थे. उन्हें जल संसाधन राज्यमंत्री का भी कार्यभार संभाला है.
अर्जुन राम मेघवाल 7 दिसम्बर 1954 में पैदा हुए थे. वह राजनीति में साल 2009 में आए, तब से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनके पोर्टफोलियो में वित्त राज्य मंत्री, संसदीय कार्यमंत्री, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्य मंत्री भी दर्ज है. अब उनका सियासी कद और ऊंचा उठ गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
किरेन रिजिजू को कानून मंत्रालय से रिप्लेस करने वाले अर्जुन राम मेघवाल कौन हैं?