डीएनए हिंदी: Anju Pakistan News- राजस्थान के भिवाड़ी में पति-बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत पहुंच गई अंजू की कहानी चर्चा में है. फेसबुक पर हुए प्यार में नसरुल्लाह के पास पाकिस्तान पहुंची अंजू के वहां इस्लाम कबूलने और निकाह कर लेने की खबरें हैं. उसके वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें वह खुश भी दिख रही है. इसके उलट भारत में उसके पति से लेकर मायके वालों तक की मुसीबतें बढ़ गई हैं. एकतरफ मध्य प्रदेश सरकार ने ग्वालियर में रहने वाले उसके मायके वालों के खिलाफ जांच करने की तैयारी कर ली है, वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों ने उन्हें गांव छोड़कर जाने के लिए कह दिया है. अब उन्हें अपने रहने के लिए नया ठिकाना तलाशना होगा.
ग्रामीण अंजू को नहीं घुसने देंगे गांव में
अंजू मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की रहने वाली है. उसका परिवार अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक गांव में रहता है. अंजू की ससुराल राजस्थान के भिवाड़ी जिले में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्वालियर में उसके पिता और अन्य फैमिली को गांव वालों ने दूसरा ठिकाना तलाशने के लिए कह दिया है. ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि यदि कभी अंजू पिता से मिलने आई तो उन्हें भी गांव से निकाल दिया जाएगा. अंजू को हम गांव में घुसने नहीं देंगे. अंजू को भी पता है कि हमारा गांव कैसा है. उसे नहीं घुसने दिया जाएगा.
पिता बोले, अब तो भगवान ही उठा ले
अंजू के पिता गया प्रसाद का कहना है कि उनकी जिंदगी अंजू ने नर्क बना दी है. इससे बढ़िया तो भगवान उनके पूरे परिवार को उठा ले, क्योंकि अब घुट-घुटकर जीना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा, हमारी कोई भी जांच हो. हमें परेशानी नहीं है. मैं साधारण इंसान हूं. शायद कर्म खराब थे, जो ये सजा भुगत रहा हूं. गया प्रसाद ने कहा, मेरे मन की पीड़ा कोई नहीं समझ सकता. अंजू के कारण मेरे बेटे की नौकरी चली गई. पूरा परिवार परेशानी में है. ऐसे में मौत ही आ जाए तो ज्यादा अच्छा है.
मध्य प्रदेश सरकार ने दिए हैं जांच के आदेश
केंद्र सरकार भी अंजू की फैमिली की जांच कर रही है. अंजू के पाकिस्तान जाने का मकसद लव अफेयर ही है या कुछ और, इसे सामने लाने की कोशिश चल रही है. मध्य प्रदेश सरकार ने भी अंजू को लेकर उसके पूरे परिवार की जांच के आदेश दिए हैं. मध्य प्रदेश क गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Anju Nasrullah Love Story (File Photo)
अंजू के पिता को छोड़ना पड़ेगा गांव, गांव वाले बोले 'निकल जाओ यहां से'