डीएनए हिंदी: जेडीयू अनिल हेगड़े (Anil Hegde) को राज्यसभा भेजने जा रही है. मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हेगड़े की पहचान सोशलिस्ट नेता के तौर पर रही है. जेडीयू नेता के नाम जन आंदोलनों की वजह से संसद भवन थाने में 4250 बार गिरफ्तारी का रिकॉर्ड भी है. माना जा रहा है कि सादगी और सोशलिस्ट पहचान के साथ-साथ पार्टी के लिए लगातार अपनी निष्ठा दिखाने का इनाम उन्हें राज्यसभा सीट के तौर पर मिला है. 

आर्थिक उदारीकरण के रहे हैं विरोध
90 के दशक में आर्थिक उदारीकरण का पुरजोर विरोध करने की वजह से हेगड़े की पहचान पूरे देश में बनी थी. उन्होंने डंकल प्रस्ताव के विरोध में 5150 दिनों तक लगातार अभियान चलाया था. 90 के दशक में आर्थिक नीतियों का विरोध करने वाले सबसे अहम चेहरों में से थे. जेडीयू जब समता दल हुआ करती थी, हेगड़े उस वक्त से ही पार्टी से जुड़े हैं. जेडीयू सांसद किंग महेंद्र के निधन के बाद खाली हुई सीट पर हेगड़े को भेज रही है.

हेगड़े को पार्टी के पुराने निष्ठावान और वफादार नेताओं में माना जाता है. लगभग 4 दशक की राजनीति में यह पहला मौका है जब उन्हें राज्यसभा सांसद का पद मिल रहा है. अब तक उन्हें पार्टी के अंदर भी कभी कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिली थी. 

यह भी पढ़ें: 'मंदिर ही है ज्ञानवापी ', हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में दिया 1936 के मुकदमे का सबूत

नीतीश कुमार से है पुरानी दोस्ती 
हेगड़े पर नीतीश कुमार काफी विश्वास करते हैं और कहा जाता है कि भले ही पार्टी के अंदर उन्हें कभी बड़ा पद नहीं मिला हो लेकिन नीतीश उनकी बात पर भरोसा करते हैं. यह भी कहा जाता है कि एक दौर में हेगड़े ने नीतीश कुमार और पार्टी के वरिष्ठ नेता जॉर्ज फर्नांडीज के बीच संवाद के लिए पुल का काम किया था. 

पार्टी के अंदर हेगड़े की बात को हमेशा अहमियत मिलती रही है और खुद नीतीश कुमार भी उनके विचारों और राय को बहुत बारीकी से सुनते हैं. माना जा रहा है कि हेगड़े की इन्हीं खूबियों का इनाम पार्टी उन्हें राज्यसभा भेजने के तौर पर दे रही है. 

यह भी पढ़ें: असम के सीएम ने की मांग, खत्म हो मदरसा का अस्तित्व, घर पर पढ़ें कुरान

कर्नाटक के हेगड़े की कर्मभूमि बन गई बिहार 
अनिल हेगड़े ने अपनी पढ़ाई कर्नाटक से की थी लेकिन तभी देश में इमर्जेंसी लग गई और वह राजनीति में शामिल हो गए थे. आपातकाल के दौरान वह जॉर्ज फर्नांडीज के संपर्क में आए थे और उनके साथ बिहार की राजनीति में पहुंच गए. 

राजनीति में आने के बाद उन्होंने इसे ही अपना ध्येय बना लिया है. वह अभी तक अविवाहित हैं पार्टी दफ्तर में ही रहते हैं. हेगड़े ने कभी घर, अपना दफ्तर या पार्टी में बड़े पद जैसी चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
anil hegde jdu rajya sabha choice he is also nitish kumar loyalist his political life 
Short Title
Anil Hegde जेडीयू के राज्यसभा प्रत्याशी, जेल जाने का रिकॉर्ड, नीतीश के भरोसेमंद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
नीतीश कुमार के साथ 40 सालों से जुड़े हैं हेगड़े
Caption

नीतीश कुमार के साथ 40 सालों से जुड़े हैं हेगड़े

Date updated
Date published
Home Title

Anil Hegde जेडीयू के राज्यसभा प्रत्याशी, जानें नीतीश कुमार के लिए क्यों खास हैं यह नेता