Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है. घर बनवा रही एक महिला ने कुछ इलेक्ट्रिक सामान मंगवाया था, लेकिन जब उसके घर पार्सल पहुंचा तो सभी के होश उड़ गए. पार्सल के अंदर इलेक्ट्रिक सामान की जगह लाश बरामद हुई है. साथ ही एक धमकी भरा पत्र भी मिला है, जिसमें महिला और उसके परिवार से 1.3 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. साथ ही पैसा नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. पश्चिमी गोदावरी जिले में हुई इस घटना के बारे में जानकर आंध्र प्रदेश पुलिस भी हैरान रह गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दूसरों की आर्थिक मदद से घर बनवा रही महिला
पश्चिमी गोदावरी जिला पुलिस के मुताबिक, जिले के उंडी मंडल के येंदागंडी गांव में नागा तुलसी नाम की एक महिला अपना घर बनवा रही है. वह अपना घर क्षत्रिय सेवा समिति नाम की संस्था से आर्थिक मदद लेकर बनवा रही है. महिला ने समिति से घर में लाइट, पंखा और स्विच लगवाने के लिए आर्थिक मदद मांगी थी. समिति ने वाट्सऐप पर जल्द ही सारा सामान उसके पास पहुंचने की जानकारी दी थी.
गुरुवार रात आया पार्सल, खोलते ही उड़े होश
नागा तुलसी के मुताबिक, गुरुवार रात को एक डिलीवीरी बॉय समिति की तरफ से सामान का पार्सल लेकर आया था. उसने बताया था कि पार्सल के अंदर उसकी मांगी हुई सभी चीजें हैं. डिलीवरी बॉय के जाने पर जब उन लोगों ने पार्सल खोला तो उसमें इलेक्ट्रिक उपकरणों की जगह किसी व्यक्ति की लाश थी. इसे देखकर पूरे परिवार के होश उड़ गए. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस भी घटना के बारे में जानकर हैरान रह गई. परिवार ने पुलिस को वह पत्र भी दिखाया है, जो लाश के साथ पार्सल में आया था. इसमें लाश भेजने वाले ने परिवार से 1.3 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है और नहीं देने पर पूरे परिवार को मारने की धमकी दी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
समिति पदाधिकारियों से की गई है पूछताछ
वेस्ट गोदावरी जिले के पुलिस अधीक्षक अदनान नईम असमी खुद मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने क्षत्रिय सेवा समिति के पदाधिकारियों से पूछताछ की है. असमी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. लाश करीब 45 साल के पुरुष की है, जिसकी पहचान नहीं हुई है. उसकी मौत करीब 4-5 दिन पहले हुई है. उसकी पहचान के लिए आसपास के थानों की पुलिस से भी मदद मांगी गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
घर पहुंचा पार्सल, अंदर लाश देखकर उड़े होश, भेजने वाले ने मांगी 1.3 करोड़ की रंगदारी, पढ़ें पूरी बात