डीएनए हिंदीः देश में सबसे अधिक अधिक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के मामले में यूपी देश में नंबर बन पर है. यहां तीन अंतरराष्ट्रीय और 6 राष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे हैं. आने वाले कुछ सालों में इनकी संख्या बढ़ाकर दो दर्जन से अधिक की जाएगी. वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने अधिकारियों को आंध्र प्रदेश के सभी जिलों में एयरपोर्ट बनाने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ेंः WhatsApp, टेलीग्राम पर शेयर नहीं होगी सेंसेटिव सूचनाएं, केंद्र ने मंत्रालयों को जारी की यह एडवायजरी
हर जिले में होगा एयरपोर्ट
मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने राज्य में एविएशन सेक्टर पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को नए हवाई अड्डों के निर्माण की योजना बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने इस दौरान इस बात को भी ध्यान में रखने का निर्देश दिया कि राज्य के हर जिले में एक हवाई अड्डा होना चाहिए और प्रत्येक हवाई अड्डा मानक आकार का होना चाहिए, ताकि हवाईअड्डों पर छोटे और बड़े विमानों की लैंडिंग की जा सके.
यह भी पढ़ेंः Central Vista Project: नई Parliament Building का बढ़ गया 29% बजट, जानें कबतक होगी तैयार
इन जिलों में बंदरगाहों के निर्माण कार्य शुरू
इसके साथ ही समुद्र से लगे जिलों में बंदरगाहों का काम भी तेजी से किया जा रहा है. पहले फेज में राज्य में 9 मछली पकड़ने के बंदरगाहों में से चार निर्माण के प्रारंभिक चरण में हैं और अक्टूबर 2022 तक पूरा होने की संभावना है. उप्पदा (पूर्वी गोदावरी), निजामपट्टनम (गुंटूर), मछलीपट्टनम (कृष्णा), और जुव्वालादीन (नेल्लोर) जिले में स्थित मछली पकड़ने के बंदरगाहों के लिए प्रारंभिक निर्माण शुरू हो गया है.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी एएनआई)
- Log in to post comments
देश के इस राज्य के हर जिले में बनेगा Airport, तैयार किया ये खास प्लान