Andhra Pradesh Accident Updates: आंध्र प्रदेश के नेल्लूर जिले में भीषण हादसा हुआ है. जिले के मुसुनुरु टोल प्लाजा के पास एक ट्रक की दूसरे ट्रक से हुई टक्कर के दौरान उनकी चपेट में बराबर से गुजर रही एक निजी बस भी आ गई. शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे हुए इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई घायलों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.
ट्रक ने दूसरे ट्रक में पीछे से मारी थी टक्कर
आंध्र प्रदेश पुलिस के मुताबिक, यह हादसा रात के अंधेरे में हुआ, जब लोहे से लदे एक ट्रक ने दूसरे ट्रक में तेज गति से पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर का शिकार हुए दूसरे ट्रक में दो गोवंश थे, जिन्हें श्रीकालहस्ती पहुंचाया जा रहा था. कावली उप-संभगीय पुलिस अधिकारी वेंकट रमन ने बताया कि अगले ट्रक से टकराने के बाद लोहे से लदे ट्रक का ड्राइवर अपने वाहन पर कंट्रोल नहीं कर पाया. उसने सीधे सामने से आ रही निजी बस में टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की मौत नेल्लूर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. मामले की जांच की जा रही है.
#WATCH | Andhra Pradesh | Four dead while 15 people injured after a lorry collided with a bus on Musunuru Toll Plaza, in Nellore District: Kavali DSP Venkataramana pic.twitter.com/MP8ercc92h
— ANI (@ANI) February 10, 2024
तेज गति से चल रहा था पीछे वाला ट्रक
बताया जा रहा है कि पीछे से आकर जिस ट्रक ने अगले ट्रक में टक्कर मारी है, वो जरूरत से ज्यादा तेज गति से चल रहा था. माना जा रहा है कि तेज गति के कारण ही अगले ट्रक में टक्कर मारने के बाद वह ट्रक भी ड्राइवर के काबू से बाहर हो गया, जिससे उसके बस में टकराने से बड़ा हादसा हो गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ट्रक की ट्रक से टक्कर में फंसी बस, Andhra Pradesh Accident में 6 की मौत और 20 घायल