डीएनए हिंदी: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे विवाद के कारण भारत में मौजूद एक बड़ी समस्या उभर कर सामने आई है. ये समस्या मेडिकल के विद्यार्थियों से जुड़ी हुई है. दरअसल भारत में मेडिकल की पढ़ाई के लिए काफी खर्च करना पड़ता है इसलिए हर साल लाखों भारतीय छात्र पढ़ाई के लिए दूसरे देशों में जाते हैं. यूक्रेन-रूस के युद्ध के बीच जब मेडिकल छात्रों के वहां फंसे होने की बातें सामने आईं तो इस पर भारत के दिग्गज उद्योगपति ने एक Tweet करते हुए मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही है.
क्या कहा Tweet में
आनंद महिंद्रा ने भारत में नए मेडिकल कॉलेज बनाने की जरूरत को समझते हुए लिखा, मुझे नहीं पता था कि भारत में मेडिकल कॉलेजों की इतनी कमी है.
सीपी गुरनानी क्या हम मेडिकल की पढ़ाई के लिए महिंद्रा यूनिवर्सिटी के परिसर में एक मेडिकल इंस्टीट्यूट शुरू कर सकते हैं. इस Tweet में आनंद महिंद्रा ने टेक महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सीपी गुरनानी को टैग किया है.
I had no idea that there was such a shortfall of medical colleges in India. @C_P_Gurnani could we explore the idea of establishing a medical studies institution on the campus of @MahindraUni ? https://t.co/kxnZ0LrYXV
— anand mahindra (@anandmahindra) March 3, 2022
इन देशों में जाते हैं भारतीय छात्र
हर साल मेडिकल की पढ़ाई करने वाले कई भारतीय छात्र रूस और यूक्रेन जैसे देशों में जाते हैं. हाल के वर्षों में मेडिकल की पढ़ाई के लिए चीन भी एक बेहतर विकल्प बन गया है. जानकार बताते हैं कि बहुत से छोटे देश अब कम खर्च पर मेडिकल की शिक्षा उपलब्ध करा रहे हैं. भारत में बहुत बड़ी संख्या में छात्र मेडिकल करना चाहते हैं इसलिए वे पढ़ाई के लिए अर्मेनिया या एमबीबीएस के लिए मंगोलिया जैसे देशों की उड़ाने भरते हैं.
बता दें कि यूक्रेन में लगभग 18 हजार भारतीय मेडिकल स्टूडेंट्स हैं, इसके अलावा चीन में 23 हजार और रूस में करीब 16 हजार भारतीय छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Mizoram में जाम में फंसे लोगों ने पेश की मिसाल, Anand Mahindra बोले- क्या शानदार तस्वीर है
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
अब मेडिकल कॉलेज खोलेंगे Anand Mahindra, यूक्रेन में फंसे छात्रों की समस्या को देखकर किया यह Tweet