डीएनए हिंदी: वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) का चीफ अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की पत्नी किरणदीप कौर को पंजाब पुलिस ने अमृतसर एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया है. वह लंदन का फ्लाइट लेकर देश छोड़ने की फिराक में थी. गुरुवार को उसकी फ्लाइट थी लेकिन अब वह पुलिस हिरासत में है.
एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने किरणदीप कौर से पूछताछ की. उसकी शादी इसी साल फरवरी में अमृतपाल सिंह से हुई थी. अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस तलाश रही है. वह राज्य में अलगाववादी आंदोलन को बढ़ावा दे रहा है.
इसे भी पढ़ें- गिरफ्तार होते ही पपलप्रीत ने बता दी अमृतपाल की 'लोकेशन', समझिए कहां फंस रहा है मामला
अब तक गिरफ्त से बाहर है अमृतपाल सिंह
पंजाब पुलिस उसके और उसके सहयोगियों के खिलाफ जगह-जगह रेड डाल रही है. अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस व्यापक स्तर पर अभियान चला रही है. पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल सिंह और उसके संगठन वारिस पंजाब दे के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की थी.
क्या है अमृतपाल सिहं और उसके साथियों पर आरोप?
अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों पर दो संप्रदायों के बीच नफरत फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिस कर्मियों पर हमले और लोक सेवकों के काम में बाधा डालने से संबंधित कई आपराधिक मामलों में FIR दर्ज कराई गई है. (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप पुलिस हिरासत में, अमृतसर एयरपोर्ट से भाग रही थी लंदन