डीएनए हिंदी: हैदराबाद में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को परेड ग्राउंड में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार की कमान ओवैसी के पास है और उनके इशारों पर ही काम होते.
अमित शाह ने कहा कि केसीआर को जनता से कोई मतलब नहीं है, उन्हें सिर्फ अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की चिंता है. क्या आपको पता है कि KCR कभी सचिवालय क्यों नहीं जाते? क्योंकि उन्हें एक तांत्रिक ने मना किया है. अगल वह सचिवालय जाएंगे तो सरकार गिर जाएगी. शाह ने कहा कि जो सीएम सचिवालय नहीं जाता उसे पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है.
TRS पर लगाए भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप
अमित शाह ने तेलंगाना की जनता से राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) को सत्ता से उखाड़ फेंकने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनाने का आह्वान किया. उन्होंने टीआरएस और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर हमला करते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य की जनता की आकांक्षाओं का पूरा करने में विफल रही है और वह भ्रष्टाचार में लिप्त रही है.
ये भी पढ़ें- Nupur Sharma को फटकार लगाने वाले जस्टिस पारदीवाला का सुझाव, 'सोशल मीडिया पर लगाम लगाए सरकार'
उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा, ‘एक बार भाजपा का साथ दीजिए. टीआरएस की सरकार को जड़ सहित उखाड़ कर फेंक दीजिए.’ शाह ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तो टीआरएस ने जो वादे पूरे नहीं किए, वह उन्हें पूरा करेगी.
KCR पर लगाया राज्य को बंटवारा का आरोप
केंद्रीय गृहमंत्री ने चंद्रशेखर राव पर आरोप लगाया कि वो नहीं चाहते कि राज्य में विकास हो. केसीआर तेलंगाना के युवाओं के साथ छल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए केसीआर ने आंध्र प्रदेश का विभाजन करवाया और कटुता के बीज बोए. आज दोनों राज्यों (आंध्र और तेलंगाना) में कड़वाहट है, इसका सबसे बड़ा कारण खुद केसीआर हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
KCR सचिवालय क्यों नहीं जाते? अमित शाह ने बताया तांत्रिक कनेक्शन