डीएनए हिंदी: महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि पर आज 30 जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि लोग महात्मा गांधी को याद करते हैं लेकिन खादी के महत्व को भूल गए हैं. खादी को पुनः लोकप्रिय बनाने का श्रेय अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को दिया है. 

गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती रिवर फ्रंट में एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा, "बापू (महात्मा गांधी) ने हमें खादी के महत्व का एहसास कराया लेकिन दुर्भाग्य से हम इसके बारे में भूल गए. यह गुजरात के बेटे नरेंद्र भाई (पीएम मोदी) हैं जिन्होंने खादी के विचार को आगे बढ़ाकर 'खादी' को पुनर्जीवित किया."

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बापू को सदैव स्मरण रखा है और आत्मनिर्भर भारत से लेकर मेक इन इंडिया अभियान के जरिए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है. अमित शाह ने कहा, "मैं गुजरात से खादी को अपनाने की अपील करता हूं. भले ही वो खादी रूमाल का उपयोग कर रहे हों लेकिन उपयोग को बढ़ावा दें. खादी के उपयोग में हमारा छोटा सा योगदान पूरे एक परिवार को आजीविका दे सकता है. स्वदेशी आंदोलन अभी भी प्रासंगिक है जैसा कि 1930 में था. मातृभाषा और संस्कृति के लिए सम्मान हमारे लिए बेहद जरूरी है.”

यह भी पढ़ें- Padrauna Election: बीजेपी में RPN Singh के आने से टेंशन में स्वामी प्रसाद मौर्य? क्या होगा परिणाम

अमित शाह ने कहा, “आज की श्रद्धांजलि का एक और महत्व है. यह हमारी आजादी का 75वां वर्ष है और प्रधानमंत्री ने इसे अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का फैसला किया है. स्वतंत्रता का 75वां वर्ष संकल्पों का वर्ष है. हमें अपने लक्ष्य स्वयं निर्धारित करने होंगे और उन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए भारत को भी तैयार करना होगा.” 

यह भी पढ़ें- UP Election: गृह मंत्री Amit Shah ने किया तंज, पूछा-मुजफ्फरनगर दंगों में सपा सरकार की क्या भूमिका थी?

इससे पहले अमित शाह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट में मिट्टी के कुल्हाड़ों सेबनी विशाल भित्ति चित्र का अनावरण किया. 74 वें शहीद दिवस के अवसर पर मनाने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने अहमदाबाद में प्रतिष्ठित साबरमती रिवरफ्रंट पर मिट्टी के कुल्हड़ से बने महात्मा गांधी की एक भव्य दीवार भित्ति चित्र स्थापित किया है.

Url Title
amit shah people remember bapu but have forgotten khadi pm modi revived it
Short Title
अमित शाह ने पीएम मोदी को दिया खादी के विस्तार का श्रेय
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
amit shah people remember bapu but have forgotten khadi pm modi revived it
Date updated
Date published