Amit Shah Comment on Ambedkar Controversy: संसद में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने शाह पर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kahrge) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से अमित शाह को अपने कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की है. साथ ही ऐसा करने के लिए उन्हें रात 12 बजे तक का अल्टीमेटम भी दे दिया है. उधर, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व में AAP कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर BJP मुख्यालय का घेराव किया है. अन्य विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है.
आइए 5 पॉइंट्स में जानते हैं कि पूरा विवाद क्या है और अब तक इस विवाद में क्या-क्या हुआ है-
1- पहले जान लेते हैं वो बयान, जिस पर उठा है विवाद
दरअसल, अमित शाह के राज्यसभा में दिए बयान के एक अंश पर विवाद उठा हुआ है. उनके भाषण में से 11 सेकंड का एक वीडियो कांग्रेस महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने शेयर किया है, जिसमें शाह को विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो में शाह ने कहा, 'अभी एक फैशन हो गया है-अंबेडकर, अंबेडकर... इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.' इसी लाइन को कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान बताकर अमित शाह से माफी मांगने और उन्हें मंत्रिमंडल से हटाए जाने की मांग कर रहे हैं.
2- दलितों, आदिवासियों के लिए बाबा साहेब भगवान से कम नहीं: खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी से शाह को बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा,'अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया है. अमित शाह को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए. दलितों, आदिवासियों के लिए बाबा साहेब भगवान से कम नहीं हैं. मैं मजबूरी में कह रहा हूं कि ये लोग (BJP) संविधान को नहीं मानते. स्वर्ग-नर्क के साथ मनुस्मृति की बात करते हैं. अंबेडकर ने जिस विचारधारा को नहीं माना, स्वर्ग-नर्क की बात नहीं कही, वह बात अमित शाह ने कही है. पीएम मोदी ने उनके बचाव में छह ट्वीट किए. इसकी क्या जरूरत थी. बाबा साहेब के बारे में कोई गलत बोलता है तो उसे कैबिनेट से निकाल देना चाहिए. लेकिन दोनों (मोदी-शाह) गहरे दोस्त हैं और एक-दूसरे के पाप सपोर्ट करते हैं. शाह को इस्तीफा देना चाहिए. नहीं तो रात 12 बजे तक मोदी को उन्हें निकाल देना चाहिए. हम देख रहे हैं कि वे ऐसा करते हैं या नहीं.'
3- दिल्ली चुनाव में अंबेडकर को मुद्दा बनाएगी आप
अमित शाह के बयान पर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में भाजपा मु्ख्यालय घेरा है. भाजपा मुख्यालय पर धरना देते हुए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी दिल्ली चुनाव में इसे मुद्दा बनाएगी. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ धरने पर बैठे केजरीवाल ने कहा,'भाजपा ने जानबूझकर बाबा साहेब का अपमान किया है. हम दिल्ली विधानसभा चुनाव में यह बात घर-घर जाकर बताएगी. भाजपा समर्थकों को पार्टी और बाबा साहेब में से किसी एक को चुनना होगा. केजरीवाल ने एक नारा भी अपनी पार्टी को दिया,'जो बाबा साहेब से करे प्यार, वो बीजेपी को करे इनकार.'
4- भाजपा का अहंकार दिखाती है शाह की टिप्पणी: ठाकरे
शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव ठाकरे ने भी इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने मुंबई में इस मुद्दे पर खास संवाददाता सम्मेलन बुलाया. उसमें ठाकरे ने कहा,'बाबा साहेब अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी ने पार्टी के असली चेहरे को उजागर कर दिया है. अमित शाह की यह टिप्पणी भाजपा के अहंकार को दिखाती है. यदि ऐसा नहीं है तो पीएम मोदी को शाह के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.'
5- 'मुखौटा उतर गया' TMC ने दिया संसद में चर्चा का नोटिस
अमित शाह की टिप्पणी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने तीखा तंज कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,'मुखौटा उतर गया है. संविधान के 75 गौरवशली सालों पर चर्चा कर रही संसद को गृह मंत्री ने बाबा साहेब अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करके उन्हें कलंकित करने के विकल्प के तौर पर चुना. यह भाजपा की जातिवादी और दलित विरोधी मानसिकता को दिखाता है.' उधर. TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने इस टिप्पणी पर अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस नियम 187 के तहत राज्यसभा के सभापति को दिया है. उन्होंने इस पर संसद में चर्चा कराने की मांग की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'शाह को बर्खास्त करें मोदी' अंबेडकर विवाद में कांग्रेस का अल्टीमेटम, पढ़ें 5 पॉइंट्स