डीएनए हिंदी: केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने अपनी वेबसाइट पर 'श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद' नाम से मिठाई बेचने के लिए अमेजन को नोटिस भेजा है. CCPA ने लिस्टिंग को भ्रामक बताया है. प्रसाद बेचने को लेकर अमेजन को 7 दिनों का नोटिस मिला है, जिसके भीतर कंपनी को जवाब देना होगा. अगर अमेजन की ओर से कोई जवाब नहीं दिया जाएगा तो कॉमर्शियल वॉचडॉग उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के प्रावधानों के तहत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के खिलाफ एक्शन लेगा. अमेजन की हर तरफ इस प्रोडक्ट की वजह से आलोचना हो रही थी.
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने शिकायत की थी कि अमेजन पर राम मंदिर का प्रसाद बचाकर मिठाइयां बेची जा रही हैं. ग्राहक ऐसे प्रोडक्ट्स को पसंद कर रहे थे. प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर की मिठाइयां इस तरह से बेची जाएंगी, यह भले ही अटपटी लग रही हों लेकिन जमकर बिकीं. ये रामलला के नाम पर मिठाइयां थीं, प्रसाद से इसका दूर तलक कोई लेना-देना नहीं था.
इसे भी पढ़ें- Ram Mandir Pran Pratishtha Live: सरयू के नदी से धुला जाएगा गर्भगृह, लता चौक पर कलाकारों ने रेत से सजाया रामदरबार
किसने दी थी शिकायत?
सीसीपीए ने श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद नाम के तहत www.amazon.in पर मिठाइयों की बिक्री के संबंध में अमेजन सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. यह कार्रवाई व्यापारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के आवेदन के आधार पर शुरू की गई है.
क्या हैं Amazon पर आरोप
आरोप हैं कि अमेजन 'श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद' की आड़ में मिठाइयों की बिक्री से जुड़ी भ्रामक व्यापार गतिविधियों में शामिल है. सीसीपीए ने पाया है कि कई मिठाइयां और खाद्य उत्पाद अमेजन ई-कॉमर्स मंच पर श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद होने का दावा करते हुए बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
क्यों गई CAIT की नजर
दरअसल अमेजन पर इन प्रोडक्ट्स को 'श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद - रघुपति घी लड्डू, अयोध्या राम मंदिर अयोध्या प्रसाद, खोया लड्डू, राम मंदिर अयोध्या प्रसाद - देसी गाय के दूध का पेड़ा' के नाम से बेचा जा रहा था. यह लिस्टिंग भ्रामक थी, इसलिए एक्शन लिया गया है. (इनपुट: PTI)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Amazon पर बिक रहा था राम मंदिर का प्रसाद, CCPA ने लगाई लताड़