Aligarh News: बांग्लादेश में हिंदू विरोधी हिंसा के बीच भारत में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. भारत में रहकर पढ़ाई कर रहे बांग्लादेशी छात्र अपने देश के हालात पर सोशल मीडिया पर कुछ भी लिख रहे हैं तो उससे स्थानीय स्तर पर भी उन्माद फैलने का खतरा बढ़ रहा है. इसी कारण ज्यादातर संस्थान बेहद सतर्कता बरत रहे हैं. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) को इस लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है, जहां छोटा सा मुद्दा भी हिंदू-मुस्लिम सौहार्द में चिंगारी भड़का देता है. इस सतर्कता के चलते ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने बांग्लादेश के तीन छात्रों को ब्लैक लिस्ट कर दिया है. इन छात्रों को आगे पढ़ाई के लिए एएमयू में दाखिला देने पर रोक लगा दी गई है. यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर इन तीनों द्वारा हिंदू विरोधी पोस्ट अपलोड करने के कारण ली गई है, जिससे तनाव फैलने का खतरा है. इस फैसले के बारे में बांग्लादेश दूतावास को भी जानकारी दे दी गई है.

इस्कॉन को बताया था उग्रवादी संस्था
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रो. एम वसीम अली ने बताया कि एक बांग्लादेशी छात्र ने सोशल मीडिया पर हिंदू संगठन इस्कॉन (Iskon) को उग्रवादी संस्था बताते हुए कमेंट किया था. दो अन्य बांग्लादेशी छात्रों ने भारतीय महिलाओं पर अमर्यादित कमेंट किए थे. करीब 10 दिन पहले इनके खिलाफ एक छात्र ने प्रॉक्टर बोर्ड से इनकी शिकायत की थी. इसके बाद इन तीनों छात्रों पर कार्रवाई की गई है.

तीनों को नहीं मिलेगा एएमयू में आगे दाखिला
प्रॉक्टर ने बताया कि तीनों छात्रों को एएमयू से ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. तीनों को भविष्य में यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिलेगा. इनमें से एक छात्र रिफत रहमान फिलहाल बीए इकोनॉमिक्स के अंतिम वर्ष में पढ़ रहा है और वीएम हॉल में रह रहा है. उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसके बाद उसने लिखित माफी मांगी है. उसे चेतावनी दे दी गई है. साथ ही उसकी बीए की डिग्री पूरी होने के बाद आगे प्रवेश नहीं दिया जाएगा. 

एक छात्र एडमिशन के बाद पढ़ने ही नहीं आया
प्रॉक्टर ने बताया कि दूसरा नोटिस एसएस नॉर्थ में रह रहे समीउल इस्लाम को दिया गया है, जो एमए करने के बाद अपने देश लौट गया है. तीसरे आरोपी छात्र महमूद हसन का एडमिशन नवंबर में ही रद्द हो चुका है. वह एडमिशन लेने के बावजूद कभी भी पढ़ने के लिए नहीं आया था. इसी कारण उसका एडमिशन रद्द किया गया था. अब इन दोनों को भी आगे यूनिवर्सिटी में किसी भी कोर्स में प्रवेश देने पर रोक लगा दी गई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
aligarh muslim university banned bangladeshi student who posted controversial content on isckon read uttar pradesh News
Short Title
AMU में बांग्लादेशी छात्र कर दिए गए ब्लैकलिस्ट, देश विरोध से जुड़ा है मामला, जान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aligarh Muslim University
Date updated
Date published
Home Title

AMU में बांग्लादेशी छात्र कर दिए गए ब्लैकलिस्ट, देश विरोध से जुड़ा है मामला, जानें पूरी बात

Word Count
449
Author Type
Author