Aligarh Clash: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भीषण बवाल हुआ है. अलीगढ़ जिले के इब्राहिमपुर-भीमपुर गांव में एक दिन पहले एक पक्ष द्वारा स्थापित की गई डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर शुरू हुआ विवाद मंगलवार (28 जनवरी) की रात को हिंसक झड़प में बदल गया. बघेल समाज और अनुसूचित जाति के लोगों के बीच शुरू हुई इस हिंसक झड़प की सूचना पाकर अलीगढ़ पुलिस (Aligarh Police) मौके पर पहुंची, लेकिन उसके ऊपर भी पथरावा कर दिया गया. हालात ऐसे बिगड़े हुए थे कि पुलिस को उपद्रवियों को काबू करने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. पथराव की चपेट में आकर 10 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को चोट आई है. भीड़ ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की है और छह बाइकों फूंक दी है. फिलहाल कई थानों से पुलिस बल बुलाकर गांव में तैनात कर दिया गया है. एसएसपी अलीगढ़ ने भी गांव में ही कैंप कर लिया है. 

ग्राम समाज की भूमि को लेकर है झगड़ा
रोरावर थाना इलाके के इब्राहिमपुर-भीमपुर गांव में बवाल ग्राम समाज की भूमि पर दो समुदायों के बीच विवाद के कारण हुआ है. ग्राम समाज के खाली पड़े दो प्लॉट पर बघेल समाज और दलित समुदाय के लोग अपना-अपना दावा ठोक रहे हैं. एक प्लॉट पर सोमवार (27 जनवरी) को बघेल समाज ने मंदिर निर्माण शुरू किया. दलित समुदाय की शिकायत पर पुलिस-प्रशासन ने यह निर्माण रुकवा दिया. सोमवार देर रात दलित समुदाय ने दूसरे प्लॉट में आंबेडर प्रतिमा स्थापित कर दी. बघेल समाज के लोग इससे भड़क गए.

पुलिस ने जबरन हटवाई प्रतिमा तो भड़क गया बवाल
बघेल समाज के लोगों के विरोध को देखकर दलित समुदाय भी प्रतिमा घेरकर बैठ गया. पुलिस और प्रशासन के अफसर मंगलवार को पूरा दिन दलित समुदाय को मनाकर प्रतिमा हटवाने की कोशिश में लगे रहे. इससे गांव में तनाव भड़क गया. शाम को करीब 6.30 बजे पुलिस ने जबरन प्रतिमा हटवा दी और अपने साथ लेकर चल दी. इस पर दलित समुदाय के लोग भड़क गए और पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस जीप में तोड़फोड़ करने के साथ ही छह बाइकों में आग लगा दी. साथ ही अलीगढ़-गोंडा हाइवे पर जाम लगा दिया.

मौके पर बुलाई गई कई थानों की पुलिस
हालात भड़कते देखकर गांव में आसपास के कई थानों की पुलिस को बुला लिया गया. इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए करीब 6 राउंड हवाई फायरिंग की गई और आंसू गैस के गोले दागे गए. भीड़ के तितर-बितर होते ही पुलिस ने गांव में अराजक तत्वों को दबोचने के लिए घरों में तलाशी लेनी शुरू कर दी. इस पर गांववाले घरों में ताले लगाकर खेतों में भाग गए हैं. गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. एसएसपी संजीव सुमन का कहना है कि महज 15 मिनट के लिए अराजकता फैली थी. प्रधान और पूर्व प्रधान को हिरासत में लिया गया है. यह घटना आगामी चुनाव से प्रेरित है. बवाल करने वालों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Aligarh Clash updates ambedkar statue installation create violent clashes stone pelting on uttar pradesh police vehicles burned in bhimpur aligarh read uttar pradesh news
Short Title
गाड़ियां फूंकी, पुलिस को पी अलीगढ़ में यहां आंबेडकर प्रतिमा लगाने पर भड़की हिंसा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aligarh में आंबेडकर की प्रतिमा लगाने के विवाद में भड़की हिंसा के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई है.
Caption

Aligarh में आंबेडकर की प्रतिमा लगाने के विवाद में भड़की हिंसा के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई है.

Date updated
Date published
Home Title

गाड़ियां फूंकी, पुलिस को पीटा, अलीगढ़ में यहां आंबेडकर प्रतिमा लगाने पर भड़की हिंसा

Word Count
518
Author Type
Author