डीएनए हिंदी: देश की राजधानी नई दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी (Alcohol Home Delivery in Delhi) जल्द शुरू हो सकती है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली सरकार के मंत्रियों के एक समूह (GoM) ने इसकी सिफारिश की है. GoM ने यह विचार भी व्यक्त किया कि जब तक बाजार स्वस्थ तरीके से संचालित हो रहा है तब तक खुदरा शराब विक्रेताओं द्वारा मूल्य पर दी जा रही छूट को लेकर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई जानी चाहिए.

दिल्ली सरकार ने खुदरा दुकानों के बाहर भीड़ और कुछ कथित कदाचारों को देखते हुए हाल ही में शराब पर छूट को 25 प्रतिशत तक सीमित कर दिया था. अधिकारियों ने कहा कि आबकारी नीति 2022-23 के संबंध में होम डिलीवरी और जीओएम की अन्य सिफारिशों के प्रस्तावों को मंजूरी के लिए दिल्ली मंत्रिमंडल के सामने रखा जाएगा.

पढ़ें- Liquor sale in Delhi-Gurugram: दिल्ली में रात में 3 बजे तक तो हरियाणा में 24×7 परोसी जाएगी शराब

पिछले महीने हुई जीओएम की बैठक का हवाला देते हुए एक आधिकारिक दस्तावेज में कहा गया, “…मंत्रियों के समूह ने सिफारिश की कि दिल्ली में खुदरा शराब की दुकानों से शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दी जा सकती है.”

पढ़ें- शराब की बोतल से Amber Heard के साथ Johnny Depp ने किया ये भद्दा काम, दी चेहरा बिगाड़ने की धमकी?

GoM का विचार है कि महामारी या आपातकालीन परिस्थिति में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान शराब की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये होम डिलीवरी एक उपयुक्त विकल्प है. इसके अलावा शराब का समान वितरण सुनिश्चित करने, नकली शराब की खपत पर लगाम लगाने और अंतरराज्यीय तस्करी रोकने में भी यह कारगर है.

VIDEO: ट्रेन रोककर शराब पीने गया ड्राइवर, पकड़ा गया तो ऐसा था हाल

आबकारी विभाग का प्रस्ताव है कि होम डिलीवरी सूची में शामिल बिचौलियों द्वारा की जा सकती है जो संबंधित खुदरा विक्रेता से शराब एकत्र करेंगे और होम डिलीवरी करने के लिए चुनी गई एजेंसी द्वारा प्राप्त आदेश के माध्यम से संबंधित इलाकों में वितरित करेंगे.

पढ़ें- Vijay Babu पर Rape के बाद लगा और एक और संगीन आरोप, महिला बोली- उसने शराब पीकर जबरन...

दस्तावेज के मुताबिक, कैबिनेट द्वारा होम डिलीवरी प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद आबकारी विभाग एल-13 लाइसेंस देने के लिए विस्तृत नियम और संदर्भ तैयार करेगा. वह देश के अन्य राज्यों द्वारा अपनाए गए विभिन्न मॉडलों का अध्ययन करेगा. पैनल में शामिल चुनी गई एजेंसियों के पास एल-13/एल-13 एफ लाइसेंस होगा, जिससे ऐसी इकाइयां होम डिलीवरी कर सकेंगी.

पढ़ें- Bihar: शराब की बोतल लेकर थाने पहुंचा युवक, कहा-खुलेआम बिक रही है शराब, SHO ने की पिटाई

इनपुट- PTI

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Alcohol Home Delivery in Delhi
Short Title
Alcohol Home Delivery: दिल्ली वालों को जल्द घर बैठे मिल सकती है शराब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
delhi liquor policy
Date updated
Date published