डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अन्य पिछड़ी जातियों (OBC) को उनका उचित हिस्सा दिलाने के लिए योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन की धमकी दी है. अखिलेश यादव ने कहा है कि ग्राम पंचायत अधिकारी की भर्ती के लिए ओबीसी सीटों के आवंटन में भारी कमी है.
अखिलेश यादव ने कहा, 'यह भारतीय जनता पार्टी की आरक्षण विरोधी मानसिकता का परिणाम है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने एक विज्ञापन जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि ग्राम पंचायत अधिकारी के 9.5 प्रतिशत पद ओबीसी के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि ओबीसी को नियमानुसार आवंटित आरक्षण 27 प्रतिशत है. हम अनुमति नहीं देंगे.'
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ओबीसी को उनके अधिकारों से वंचित कर रही है. हम जल्द ही एक आंदोलन शुरू करेंगे. जब सामाजिक न्याय देने की बात आती है तो बीजेपी की मानसिकता बाधा बन रही है.
इसे भी पढ़ें- Delhi Dwarka expressway: कैसा दिखता है देश का पहला एलिवेटेड एक्सप्रेसवे, कितना हुआ तैयार? जानिए इसके बारे में सबकुछ
आरक्षण पर सपा के भड़कने की असली वजह क्या है?
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, 'यूपीएसएसएससी के 1,468 पदों में से 849 सामान्य उम्मीदवारों के लिए, 117 ईडब्ल्यूएस के लिए, 139 ओबीसी के लिए, 356 एससी के लिए और सात एसटी के लिए अलग रखे गए हैं.'
UPSSSC के ग्राम पंचायत अधिकारी के विज्ञापन में नियमानुसार ओबीसी के 27% की जगह केवल 9.5% पद प्रकाशित किये जाने के मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए, भाजपा सरकार द्वारा ओबीसी के हक़ मारने के ख़िलाफ़ आंदोलन किया जाए। भाजपा की आरक्षण विरोधी सोच हर बार सामाजिक न्याय के आड़े आती है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 18, 2023
राजेंद्र चौधरी ने कहा कि मानदंडों के अनुसार, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए जो लगभग 396 पदों पर आता है, लेकिन विज्ञापन के मुताबिक ओबीसी को केवल 9.5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा, जो 139 पदों पर आता है. यह अस्वीकार्य है.
इसे भी पढ़ें- 'कर्नाटक में फिर शुरू होगी नई हलचल, दुष्प्रचार ने बिगाड़ा JDS का खेल,' कुमारस्वामी ने क्यों कही ये बात?
क्या 2024 के लिए यूपी में मिला सपा को चुनावी एजेंडा?
IANS की एक रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी के नेता इस मुद्दे पर हाई कोर्ट का रुख कर सकते हैं. सपा इसके खिलाफ कानूनी लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट भी लेकर जा सकती है. अखिलेश यादव के एक बयान ने बड़े राजनीतिक आंदोलन का संकेत दे दिया है.
आरक्षण को लेकर समाजवादी पार्टी बीजेपी सरकार को पहले से घेरती रही है. सपा पहले भी बीजेपी को सवर्णवादी मानसिकता से ग्रस्त पार्टी बता चुकी है. ऐसे में अब यह तय है कि सपा 2024 में बीजेपी के खिलाफ आरक्षण वाले टूलकिट का इस्तेमाल जरूर करेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'OBC पर सख्त, EWS पर रहम,' यूपी में आरक्षण पर कैसे आंदोलन की भूमिका तैयार कर रहे अखिलेश?