डीएनए हिंदी: आज समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav Birthday) 50 साल के हो गए हैं. 1 जुलाई 2023 को अखिलेश अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मामले में उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश से लोगों बधाई दे रहे हैं. सपा कार्यकर्ता अपने सुप्रीमो की बर्थडे का जश्न मना रहे हैं. इस बीच अब सपा कार्यकर्ताओं (Samajwadi Party Office) ने अपने नेता की सुख समृद्धि की दुआ मांगी है. इस बीच एक पोस्टर सामने आया है जिसमें कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताया गया है.
दरअसल, लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी कार्यालय के बाहर एक खास होर्डिंग लगाया गया, जिसमें उन्हें भावी प्रधानमंत्री बताते हुए जन्मदिन की बधाई दी गई. यह पोस्टर सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन ने लगाया है. इस होर्डिंग में लिखा, "देश के भावी प्रधानमंत्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं."
यह भी पढ़ें- UCC पर विपक्ष में रार के बीच कांग्रेस आज बनाएगी रणनीति, बैठक से पहले पार्टी में ही भाजपा की मुहिम को 'समर्थन'
#WATCH उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर एक होर्डिंग लगाया गया जिसमें उन्हें भावी प्रधानमंत्री बताते हुए जन्मदिन की बधाई दी गई। pic.twitter.com/WveMaDg77L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2023
अखिलेश यादव को बताया पीएम उम्मीदवार
बता दें कि इस पोस्टर में सपा नेताओं ने अखिलेश यादव को ऐसे समय में पीएम उम्मीदवार के रूप में पेश किया है, जब 2024 के लिए पूरा विपक्ष महाजुटान में लगा है. हाल ही में बिहार के पटना में एक बड़ी बैठक हुई थी, जिसमें अखिलेश यादव और राहुल गांधी समेत तमाम 15 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए थे.
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के सर्वेसर्वा नीतीश कुमार ने पटना में ये बैठक बुलाई थी, जिसमें 2024 के लिए बीजेपी के खिलाफ रणनीति बनाई गई थी. विपक्षी दलों की इस बैठक में एकजुटता की बात कही गई थी लेकिन विपक्षी दलों के नेता के नाम का जिक्र तक भी नहीं किया था.
यह भी पढ़ें- MLC पर विधायक ने लगाए हत्या की साजिश के आरोप, बोले 'मारने के लिए दी गई 20 करोड़ की सुपारी'
चुनावी तैयारियों में जुटे हैं अखिलेश
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर अखिलेश यादव बूथ, सेक्टर और जोन प्रभारियों से सीधे संवाद कर सागंठनिक तैयारियों का जायजा रहे हैं. अखिलेश ने सभी लोकसभा प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शीघ्र इन स्तरों पर कमेटियां गठित कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश सपा मुख्यालय को दे दें.
यह भी पढ़ें- Delhi Metro में अब स्मार्टफोन ही होगा आपका 'टिकट', मोबाइल QR कोड से होगा सफर, जानें पूरी बात
जानकारी के मुताबिक सपा के पार्टी मुख्यालय के स्तर से हर दिन प्रगति की समीक्षा भी की जा रही है. लोकसभा के पिछले दो चुनावों के नतीजे सपा के अनुकूल नहीं रहे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सपा अध्यक्ष अखिलेश को बर्थडे पर फैंस ने दी है ऐसी दुआ, जानकर मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे आप