डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Pollution) के स्तर में मामूली सुधार हुआ है. दिल्ली-NCR के वायु गुमवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में आज सुबह राहत मिली है. दिल्ली में आज का औसतन एक्यूआई 335 दर्ज किया गया है. हालांकि, यह 'बहुत खराब' की श्रेणी में ही आता है. गौरतलब है कि राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के चलते केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग ने 'ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान'(GRAP) ने दिल्ली-एनसीआर में गैर-बीएस छह डीजल के हल्के मोटर वाहनों और ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था. जिसे रविवार को हटा दिया गया.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आज (रविवार) सुबह दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स 325, फरीदाबाद में 320, नोएडा में 332 और गाजियाबाद में 315 दर्ज किया गया है, जो कि बहुत खराब की कैटेगरी के अंतर्गत आता है. बता दें कि दो दिन पहले दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर गंभीर और खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था. दिल्ली में रविवार को AQI 339 दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें- Himachal Election: भाजपा और कांग्रेस ने किए बड़े वादे, इन्हें बताया अपनी प्राथमिकता
दिल्ली में किसी भी इलाके में AQI 400 पार नहीं
- शादीपुर - 384
- सोनिया विहार - 377
- वजीरपुर - 377
- नेहरू नगर - 373
- पटपड़गंज - 368
- विवेक विहार - 360
- आनंद विहार - 346
सीबीसीबी के मुताबिक, तेज पूर्वी हवाओं के कारण दिल्ली-एनसीआर में समग्र वायु गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है. हालांकि 8 और 9 नवंबर को हवा की गुणवत्ता खराब होने की संभावना है और AQI बहुत खराब श्रेणी में ही रहेगा. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में रविवार शाम चार बजे पिछले 24 घंटों में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 339 दर्ज किया गया जो शनिवार के 381 के मुकाबले कुछ बेहतर है. वहीं शुक्रवार को यह 447 पर था.
ये भी पढ़ें- 1 दिन बाद चंद्र ग्रहण, मेष से मीन तक पर पड़ेगा असर, किसी पर भारी तो किसी की चमकेगी किस्मत
दिल्ली में 450 तक पहुंच गया था AQI
गौरतलब है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक बृहस्पतिवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में 450 पर पहुंच गया था, जिसके बाद प्रशासन ने तमाम कदम उठाए जिसमें गैर-बीएस-6 हल्के डीजल वाहनों (कारों आदि) पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में पिछले दिन (2,817) के मुकाबले भारी कमी आई और वह महज 599 रह गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
GRAP की पाबंदियों से दिल्ली में थोड़ी राहत! वायु गुणवत्ता में सुधार, AQI अभी भी 'बहुत खराब'