Shocking News: एअर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में एक बार फिर 'मूत्र कांड' सामने आया है. दिल्ली से बैंकॉक के लिए उड़ी एअर इंडिया फ्लाइट में एक यात्री ने दूसरे यात्री के ऊपर पेशाब कर दिया है, जिससे विमान में हंगामा मच गया. विमान के क्रू मेंबर्स ने किसी तरह मामले को संभाला. पीड़ित यात्री जापानी नागरिक है और वह चर्चित टायर कंपनी ब्रिजस्टोन इंडिया (Bridgestone India) के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इस मामले की जानकारी एअर इंडिया मैनेजमेंट की तरफ से नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को दे दी है. उधर, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायूड ने भी इस मामले में एअर इंडिया से पूछताछ करने की बात कही है.
कैसे हुई है पूरी घटना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली से बैंकॉक के लिए उड़ी एअर इंडिया फ्लाइट AI2336 में यह घटना बुधवार (9 अप्रैल) को ही मिड एयर में हुई है. Mint की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नशे में चूर एक यात्री ने फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक जापानी नागरिक के ऊपर पेशाब किया है. एअर इंडिया की इंटरनल रिपोर्ट में इस घटना की जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि इस घटना में आरोपी पैसेंजर की पहचान तुषार मसंद के तौर पर हुई है, जिसकी सीट 2D थी. उसने सीट नंबर 1D पर बैठे ब्रिजस्टोन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर हिरोशी योशीजेन (Hiroshi Yoshizane) के ऊपर पेशाब किया है. हिरोशी ने इस घटना की जानकारी तत्काल एअर इंडिया केबिन क्रू के सीनियर मेंबर्स सुनप्रीत सिंह और ऋषिका मात्रे को दी. केबिन क्रू मेंबर्स ने उन्हें अपनी सफाई करने के लिए टॉवल दिया और मसंद की सीट बदल दी. इसके बाद हिरोशी को लेवेटरी में जाकर अपने कपड़े बदलने में मदद दी. केबिन क्रू मेंबर्स ने इस घटना की जानकारी फ्लाइट के पायलट को भी दी.
दूसरे यात्रियों ने भी की आरोपी के खिलाफ शिकायत
इस घटना के बाद दूसरे यात्रियों ने भी आरोपी यात्री तुषार मसंद के खिलाफ शिकायत की. सीट नंबर 1F पर बैठे मैथ्यू ने भी मसंद की हरकतों से नाखुशी जताते हुए केबिन क्रू के सामने सुरक्षा का मुद्दा उठाया. उन्होंने मसंद को बिजनेस क्लास केबिन से हटाए जाने की मांग की. हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि मसंद ने लेवेटरी से लौट रहे हिरोशी से अपनी हरकत के लिए माफी मांगी. इसके बाद हिरोशी ने यह बेहद घिनौनी हरकत होने के बावजूद उतरने के बाद अपना टाइम खराब नहीं होने को प्राथमिकता देते हुए मसंद के खिलाफ औपचारिक शिकायत नहीं करने का निर्णय लिया. इसके बावजूद एअर इंडिया केबिन क्रू ने मसंद को मौखिक चेतावनी देते हुए उसे सीट नंबर 14C पर शिफ्ट कर दिया.
एअर इंडिया ने दिया है घटना पर ये बयान
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की है. प्रवक्ता ने कहा,'एअर इंडिया की दिल्ली से बैंकॉक जा रही फ्लाइट AI2336 के केबिन क्रू ने घटना की रिपोर्ट की है. क्रू ने सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अथॉरिटीज को इसकी जानकारी दी. गलत व्यवहार कर रहे यात्री को चेतावनी दी गई है. हमारे क्रू ने पीड़ित यात्री को सभी तरह की सहायता दी है और यह मामला बैंकॉक के अधिकारियों के सामने रखने का भी प्रस्ताव दिया, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है. इस मामले में कार्रवाई के लिए स्टैंडिंग इंडिपेंडेंट कमेटी बनाई गई है.'
साल 2022 में भी एअर इंडिया फ्लाइट में हुई थी ऐसी ही घटना
एअर इंडिया की न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में करीब 3 साल पहले 26 नवंबर, 2022 को ऐसी ही घटना हुई थी. उस समय बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहे शंकर मिश्रा नाम के एक यात्री ने नशे में बुजुर्ग महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था. बुजुर्ग महिला ने एक महीने बाद इसकी शिकायत की थी. तब DGCA ने एअर इंडिया पर भी जुर्माना लगाया था और जनवरी, 2023 में शंकर मिश्रा को अरेस्ट भी किया गया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Air India फ्लाइट में फिर से 'मूत्र कांड', नशे में चूर यात्री ने जापानी यात्री के ऊपर किया पेशाब